Balasore Accident : समय से पहले हादसे वाले ट्रेक से रेलों की आवाजाही शुरू!

रेलवे ने आधिकारिक आंकड़ा जारी किया, बेटिकट यात्रियों को भी मुआवजा मिलेगा!

1069

Balasore Accident : समय से पहले हादसे वाले ट्रेक से रेलों की आवाजाही शुरू!

Balasore : रेलवे ने रविवार देर रात बालासोर दुर्घटना स्थल से रेलों का परिचालन शुरू कर दिया। इससे पहले दुर्घटनाग्रस्त कोरोमंडल एक्सप्रेस के बचे डिब्बे वहां से हटाकर रवाना किए गए। इसके बाद 12 ट्रेनें इस ट्रैक से गुजरीं। जहां दुर्घटना हुई, उस ट्रैक पर रेलों का परिचालन बेहद धीमी गति से हुआ।

समय से पहले ट्रैक शुरू करने की घोषणा करते हुए रेलमंत्री भावुक हो गए और रो पड़े। उन्होंने हादसे में दिवंगत एवं घायल हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ट्रैक को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए इस काम में जुटे लोगों को बधाई भी दी। इसके पहले रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने बुधवार को परिचालन शुरू करने की बात कही थी। लेकिन, समय से पहले ही ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई।

हादसे का आधिकारिक आंकड़ा

रेलवे के मुताबिक इस हादसे में 275 लोगों की मौत हुई, 1100 घायल हुए हैं। 187 मृतकों की पहचान नहीं हो सकी। हादसे के बाद पहली बार रेलवे ने पीडि़तों की रिपोर्ट जारी की, जिसमें बताया गया है कि घटना में 275 लोगों की मौत हुई। जबकि, 1100 घायल हैं। इनमें से 187 लोगों की अब तक पहचान नहीं हुई है। पहचान के लिए अब सभी शवों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।

बेटिकट यात्रियों के परिजनों को भी मुआवजा

बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के मामले में रेलवे ने बड़ा ऐलान किया। कहा कि हादसे में उन लोगों को भी सरकारी मुआवजा मिलेगा, जो बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। ट्रेन दुर्घटना में कई ऐसे घायल भी शामिल हैं, जिनके पास टिकट नहीं है। इस कारण रेलवे को उनके लिए भी मुआवजे की घोषणा करना पड़ी। ऐसा पहली बार होगा, जब रेलवे इस तरह के यात्रियों को भी दुर्घटना का मुआवजा देने का एलान किया है।