MP में नहीं थम रहा छात्रों को हिजाब में दिखाने का मामला

806
CM

MP में नहीं थम रहा छात्रों को हिजाब में दिखाने का मामला

महेंद्र सिंह परिहार की रिपोर्ट

दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह में एमपी बोर्ड परीक्षा में टॉप आने वाले छात्राओं का पिछले दिनों एक हार्डिंग सामने आया था जो शहर के गंगा जमुना स्कूल का मामला है। स्कूल द्वारा एक होर्डिंग लगवाया गया था जिसमें जिले में टॉप आने वाली छात्राओं की फोटो लगाई गई थी लेकिन इसमें जो विवाद की स्थिति थी वह यह थी कि इसमें सभी छात्राओं के फोटो में छात्राएं हिजाब पहने हुए नजर आ रही थी। जिसका हिंदू संगठनों ने मिलकर विरोध किया था। होर्डिंग में 4 छात्राएं हिंदू थी।

हम आपको बता दें कि पिछले दिनों मध्यप्रदेश में 10 वीं और 12 वीं कक्षा का रिजल्ट आया था, जिसके बाद दमोह जिले की गंगा जमुना स्कूल के संचालक ने स्कूल में टॉप आने वाले छात्रों के होर्डिंग लगवाए थे, इन में जो छात्राओं के फोटो लगाई गई थी, उनमें छात्राओं को होर्डिंग में हिजाब पहने हुए दिखाया गया था। जिसके बाद दमोह जिले के हिंदू संगठनों ने विरोध किया और मामले की जांच करने के लिए कलेक्टर को कई बिंदुओं का ज्ञापन दिया था। हिंदू संगठनों ने विरोध किया था कि होर्डिंग में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहना कर फोटो लगाए गए हैं।जिसके बाद दमोह जिला कलेक्टर जिला एसपी और जिला शिक्षा अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट में गंगा जमुना स्कूल को क्लीन चिट दे दी थी।

छात्राओं की होर्डिंग की फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद, हिंदू संगठनों ने जुलूस निकालकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा था और पुनः जांच की मांग की थी वा जिला शिक्षा अधिकारी को हटाने की बार बार बात की थी जिसके दमोह कलेक्टर ने 3 सदस्य टीम बनाकर जांच की बात की, लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि छात्राओं के होर्डिंग की बात जब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास पहुंची। तो उन्होंने तत्काल कलेक्टर को जांच के आदेश दिए और कार्यवाही करने को कहा। दमोह कलेक्टर ने दोबारा से जांच करते हुए गंगा जमुना स्कूल की मान्यता निलंबित कर दी।

3 हिंदू महिलाएं अपनी जाति बदलकर स्कूल में कर रही है काम

लड़कियों के हार्डिंग में हिजाब वाली बात जब बाल आयोग की टीम के सदस्य के पास पहुंची तो उन्होंने, गंगा जमुना स्कूल पहुंच दस्तावेज चेक किए गए तो वहां पर एक नई बात सामने आई कि 3 हिंदू महिलाएं जो कि वहां पर कार्य कर रही है वह भी हिंदू धर्म से कन्वर्ट होकर मुस्लिम सरनेम लगा लिया है। बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों का कहना है कि मामले की जांच पूरी होने के बाद ही हम आपको आगे की जानकारी दे पाएंगे।

क्या कहा दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने

जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा को हटाने की बात पर उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में नहीं है वहीं जांच के मामले में बताया कि अभी जांच चल रही है जिसमें की कई बिंदु है शीघ्र कंप्लीट होगी।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, कलेक्टर दमोह मयंक अग्रवाल-