Jam on Roads : सड़कों पर जाम, ट्रैफिक पुलिस चालान और वसूली करने में जुटी!

चालान का लक्ष्य मिलने से ट्रैफिक का सारा स्टाफ उसी में लगा!

492

Jam on Roads : सड़कों पर जाम, ट्रैफिक पुलिस चालान और वसूली करने में जुटी!

Indore : शहर में सड़कों और चौराहों पर ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या बन गया है। इसकी वजह यह है कि ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी छोड़कर चालान बनाने में व्यस्त है। चौराहों पर पुलिस की टोली रसीद कट्‌टा लेकर चालान बनाने में इस तरह जुट जाती है कि वाहन किधर से किधर जा रहे, कोई फर्क नहीं पड़ता। मुख्यमंत्री तक भी यह शिकायत पहुंची है कि ट्रैफिक पुलिस सिर्फ चालान बनाने में लगी रहती है।

ट्रैफिक एसआई (सूबेदार) को महीने के 180 चालान का लक्ष्य है। यदि वह वीवीआईपी ड्यूटी में भी होता है तो उसे भरपाई अगले दिन करना होती है। एएसआई और जवान को हर दिन कम से कम 12 चालान का लक्ष्य है। 2023 के शुरुआती तीन महीनों में पुलिस ने बीते दो सालों की तुलना में ढाई गुना चालानी कार्रवाई की है। इस दौरान 2 करोड़ 99 लाख 49 हजार रुपए जनता से जुर्माने के रूप में वसूले हैं। 2021 में सालभर में 25 हजार 258 चालान काटे थे। इसमें 1 करोड़ 17 लाख 3 हजार 250 रुपए की राशि वसूली थी। 2022 में 24 हजार 106 चालान काटे और 1 करोड़ 28 लाख 29 हजार 250 की चालानी राशि वसूली गई। ये आंकड़े बताते हैं कि पुलिस का मुख्य लक्ष्य ट्रैफिक व्यवस्था सुधारना नहीं, सिर्फ चालान से वसूली करना है।

जहां चालान, वहीं ज्यादा जाम

अग्रसेन चौराहा, नौलखा, टॉवर चौराहा, राजीव गांधी प्रतिमा, बंगाली चौराहा, खजराना, बापट, विजय नगर चौराहा, बड़ा गणपति चौराहा, यशवंत रोड चौराहा, गीताभवन चौराहा और पलासिया चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस नजर आती है, लेकिन यहां तैनात जवान चालानी कार्रवाई में ही व्यस्त रहते हैं। इन चौराहों पर ही सबसे ज्यादा जाम लगता है।

यहां रेंगते हुए चलते हैं वाहन

ये वे चौराहे हैं जहां स्पीड बमुश्किल 10 किमी प्रति घंटा होती है। जेल रोड चौराहा से कोठारी मार्केट चौराहा, बड़ा गणपति से गंगवाल बस स्टैंड, पाटनीपुरा से परदेशीपुरा चौराहा, जीपीओ से व्हाइट चर्च, टॉवर चौराहा से भंवरकुआं चौराहा, अग्रसेन चौराहा से सपना-संगीता चौराहा, मालगंज चौराहा से यशवंत रोड (जवाहर मार्ग), रानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा से जिंसी चौराहा चौथी पल्टन तक, बड़वाली चौकी से रामबाग, मृगनयनी से राजबाड़ा तक।

इन चौराहों पर हमेशा दिक्कत

ये वे चौराहे हैं जहां 4 से 5 बार में सिग्नल क्रॉस होता है। रिंग रोड पर खजराना चौराहा, रोबोट चौराहा, बीआरटीएस पर रसोमा चौराहा, पलासिया इंडस्ट्री हाउस चौराहा, जीपीओ चौराहा, गीता भवन चौराहा, परदेशीपुरा चौराहा, टॉवर चौराहा, यशवंत रोड चौराहा, सयाजी चौराहा।

चौराहों पर चालानी कार्रवाई बंद

पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर के मुताबिक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस को चालानी कार्रवाई बंद करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस का अमला ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाने पर जोर देगा। हालांकि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और बार-बार नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी।