Breaking News: अस्थमा और श्वास रोग संबंधित 10 लाख रुपये मूल्य की दवाएं तालाब में, मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल के छोटे तालाब में उपयोगी और गंभीर बीमारियों में काम आने वाली कोई दस लाख रुपये से अधिक मूल्य की दवाएं तैरती पाई गई।
मंगलवार तड़के के इस मामले में क्षेत्रीय नागरिकों एवं एक आरटीआई ऐक्टिविस्ट की जानकारी में आने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने छोटे तालाब में पानी मे तैर रही दवाओं के नमूने लिए। पता चला कि ये दवाएं फेंफड़ों, फुफ्फुस रोगों के अलावा श्वास व अस्थमा आदि बीमारियों में कारगर और उपयोगी हैं।
इस बारे में भोपाल नगर निगम आयुक्त को बताया गया । निगम आयुक्त ने जांच कराने का भरोसा दिया है। मामले की गंभीरता और जनस्वास्थ्य से जुड़े मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने बुधवार को संज्ञान लेते हुए संचालक स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश शासन भोपाल को निर्देश दिये हैं कि प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करें।