Tragic Road Accident : सड़क हादसे में दो बच्चों समेत सात की मौत

तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बोलेरो वाहन के ऊपर गिरा

851

Tragic Road Accident : सड़क हादसे में दो बच्चों समेत सात की मौत

सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी से एक बेहद दुखद खबर आ रही है, जब भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. हादसा 8 जून की दोपहर सीधी टिकरी मार्ग के डोल में हुआ. यहां हाइवा ट्रक ने बोलेरो को पूरी तरह रौंद दिया.

सीधी जिले के बरम बाबा डोल के पास भीषण सड़क हादसे में दो बच्चों समेत सात लोगों को मरने की खबर है। जानकारी के अनुसार  हादसा आज गुरुवार सुबह करीब 11 बजे हुआ है, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य दो की मौत कुछ समय बाद हुई। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अनियंत्रित ट्रक अचानक गड्ढे में फंसने की वजह से बोलेरो वाहन के ऊपर ही गिर गया। जिसकी वजह से बोलेरो वाहन में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वाहन में सवार व्यक्ति कौन थे और कहां जा रहे थे। फिलहाल जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई है, चारों तरफ चीख और पुकार मची हुई है।