Monsoon Reached Kerala : मानसून केरल पहुंचा, झमाझम बारिश, रात तक आगे बढ़ेगा!
Kocchi : एक हफ्ते देर से मानसून केरल पहुंच गया। दोपहर बाद से केरल के 95% इलाके में बारिश हो रही है। अनुमान है कि देर रात तक मानसून कर्नाटक और तमिलनाडु तक पहुंच जाएगा। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, हवा की स्पीड और हालात सही रहे तो यह बहुत तेजी से दक्षिण से उत्तर की तरफ बढ़ेगा। अगले सप्ताह तक उत्तर भारत पहुंचेगा। सामान्यतः केरल में 1 जून तक मानसून आ जाता है, इस बार एक सप्ताह विलंब से आया।
मौसम विभाग ने पहले 4 जून को मानसून के केरल पहुंचने की बात कही थी। लेकिन, अरब सागर में उठे बिपरजॉय तूफान ने इसका रास्ता रोक दिया। बिपरजॉय अब पाकिस्तान की तरफ बढ़ गया, जिससे केरल पहुंचने के लिए मानसून का रास्ता साफ हुआ।
मानसून अब दक्षिण अरब सागर के शेष हिस्सों और मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों तथा समूचे लक्षद्वीप क्षेत्र, केरल के अधिकतर क्षेत्र, दक्षिण तमिलनाडु के अधिकतर हिस्सों, कोमोरिन क्षेत्र के शेष हिस्सों, मन्नार की खाड़ी और दक्षिण पश्चिम, मध्य एवं उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों की तरफ बढ़ रहा है।
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 150 सालों में केरल में मानसून की शुरुआत की तारीख अलग-अलग रही। 1918 में समय से काफी पहले 11 मई को और 1972 में सबसे देरी से 18 जून को आया था। निजी मौसम पूर्वानुमान केंद्र ‘स्काईमेट’ ने केरल में 7 जून को मानसून के आने का अनुमान जताया था। कहा था कि मानसून 7 जून से तीन दिन आगे-पीछे आ सकता है।