Houses Caught Fire : साउथ तोड़ा के कई घरों में आग लगी, गैस की टंकियां फूटी!

गैस सिलेंडरों में धमाके!

1674

Houses Caught Fire : साउथ तोड़ा के कई घरों में आग लगी, गैस की टंकियां फूटी!

Indore : सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र के साउथ तोड़ा के कई घरों में आज शाम आग लग गई। गैस की टंकियां भी फूटी, पर कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम में आग पर पाया काबू।

यह घटना सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र के साउथ तोड़ा की है। यहां की घनी बस्ती में किसी अज्ञात कारण से आग लग गई। जिसमें कई घर चपेट में आ गए और घरों में रखे गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए। ब्लास्ट होने पर मौके पर पहुंचे रहवासियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

WhatsApp Image 2023 06 08 at 21.23.50

मौके पर पहुंचे एसीपी वीपी शर्मा ने बताया आग लगने की सूचना पर फायर विकेट पहुंच गई। क्षेत्रवासियों ने साथ में मिलकर आग पर काबू पाया। कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है। लेकिन, कुछ घरों को आग से नुकसान जरूर हुआ है।