Land occupied By Mafia Freed, Possession of Plots Given To Victims : गुंडे अज्जू शेरानी की कब्जाई भूमि मुक्त,दिलाया पीड़ितों को प्लाट का कब्जा
Ratlam : शहर के हिस्ट्रीशीटर गुंडे अज्जू शेरानी ने अपने क्षेत्र में कई लोगों की भूमियों पर कब्जा कर उन्हें परेशान किया जाता रहा हैं।इस संदर्भ में परेशान भूस्वामियों द्वारा जिला प्रशासन में शिकायत पिछले कई दिनों से लगातार की जा रही थी।और इस पर पिछले दिनों जिलाधीश नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी स्वयं क्षेत्र में पंहुचे थे और मौके पर खड़े होकर गुण्डे अज्जू शेरानी द्वारा कब्जाई भूमि को मुक्त कर आवेदकों को वापस दिलाई थी तथा गुण्डे अज्जू शेरानी को फटकारा था।आज फिर कलेक्टर सूर्यवंशी के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा पुनः उल्लेखनीय कार्रवाई की जाकर दो व्यक्तियों को उनके प्लाट पर कब्जा दिलाया गया।
इस दौरान एसडीएम संजीव पांडे,तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, मनोज चौहान,राजस्व निरीक्षक श्री निर्वाण सिंह मालवीय,तरुण रघुवंशी,पटवारी तेजवीर चौधरी, लक्ष्मण पाटीदार,मांगीलाल खराड़ी आदि मौके पर मौजूद रहें।
मामले में तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने *मीडियावाला* को बताया कि शहर के प्रताप नगर स्थित भूमि सर्वे नंबर 262/18 एवं 262/7 कुल रकबा 0.040 बाजार मूल्य 1 करोड़ 20 लाख रुपए अनुमानित मूल्य की भूमि को भूमाफिया अज्जू शैरानी के कब्जे से मुक्त कराते हुए अंजना सारस्वत का एक प्लाट एवं रौनक पिता गुलाम हुसैन को दो प्लाटों का कब्जा दिलाया गया। प्लाटधारकों द्वारा शिकायत की गई थी कि उनको अज्जू शैरानी द्वारा प्लाट पर कब्जा नहीं दिया जा रहा हैं।