World Environment Day : पर्यावरण को बचाने नर्सिंग विद्यार्थियों ने रैली निकालकर शपथ ली

544

World Environment Day : पर्यावरण को बचाने नर्सिंग विद्यार्थियों ने रैली निकालकर शपथ ली

Ratlam : विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह के अंतर्गत शासकीय जिला चिकित्सालय में नर्सिंग ट्रेनिंग स्टूडेंट्स,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति तथ आरोग्य प्रकोष्ठ जीवन रक्षक मेडिकल इक्यूपमेंट बैंक मानव सेवार्थ ने पर्यावरण को बचाने के लिए उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने शपथ ली।और पर्यावरण संरक्षण के श्लोगन बोर्ड हाथ में लेकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।

8 Patients Got Organ Transplant Approval : रतलाम मेडिकल कॉलेज से 8 मरीजों को मिली अंग प्रत्यारोपण स्वीकृति

कार्यक्रम में सुश्री पूनम तिवारी जिला विधिक सहायता अधिकारी,डॉ.प्रभाकर नानावरे जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी,डॉ.आनन्द चंदेलकर सिविल सर्जन,सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.रवि दिवेकर,मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.रश्मि दिवेकर,मेडिकल आफिसर व सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु वर्मा,प्रवीण टाटावत,प्रकाश बौरासी,रौनक जैन,श्रीमती आभा शर्मा,श्रीमती इन्द्रा वर्मा,रानू निनामा,राधा नागर,राहूल मुनिया,श्रीमती सुनिता सूर्यवंशी, ज्योति गिरवाल,संतोष ओसारी, विनिता निनामा,सीमा निनामा, पवन मईड़ा आदि उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन तथा आभार पंंडित विजय शर्मा ने माना।

MPPSC State Service Exams: 87% पदों की चयन सूची घोषित 

MP के CM के लिए आज का दिन जिंदगी का सबसे बड़ा दिन