Mandsaur News – शतरंज बौद्धिक क्षमता बढ़ाने में कारगर –
– खिलाड़ी श्री जोशी
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । जनपरिषद मंदसौर चैप्टर द्वारा रविवार को संस्था के 34 वीं वर्षगांठ पर
युवाओं की “अभिनंदन ट्रॉफी ” शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर विबोध प्रीस्कूल समर कैम्प समापन भी हुआ ।
टूर्नामेंट के
सबजूनियर ग्रुप में प्रथम निशीथ श्रीवास्तव द्वितीय युग श्रीवास्तव
सीनियर ग्रुप में प्रथम प्रशांत त्रिपाठी द्वितीय ऋषि जोशी रहे ।
विजेताओं को ट्रॉफी और प्रत्येक खिलाड़ी को विबोध स्कूल की ओर से प्रमाणपत्र दिये गये ।
जनपरिषद मंदसौर चैप्टर संयोजक डॉ घनश्याम बटवाल ने संस्था की तीन दशकों की रचनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी । 13 जून को भोपाल में होने वाले 34 वें वार्षिक समारोह के बारे मे बताया ।
जिला शतरंज संघ अध्यक्ष एवं शतरंज सम्राट पत्रिका संपादक श्री नंदकिशोर जोशी ने कहा प्राचीन समय से शतरंज देश की पहचान रही है । इस खेल ने विश्व चेम्पियन दिये हैं । शतरंज बौद्धिक क्षमता बढ़ाने में उपयोगी है ।
शिक्षाविद श्रीमती रेणुका जोशी ( भोपाल ) ने कहा शतरंज की चाल जीवन की चाल और परिस्थितियों का आइना है । इसके माध्यम से सावधान होकर सतर्क होकर हल करने में मदद मिलती है ।
आई टी विशेषज्ञ श्री सचिन पारिख ने कहा शतरंज से मानसिक मजबूती के साथ निर्णय क्षमता में वृद्धि होती है ।
मोबाइल एडिक्शन समस्या से दूरी भी करने में सहायक है शतरंज ।
इलेक्मेक कम्पनी डायरेक्टर एवं सीनियर इंजीनियर श्री मनीष पारीक ( जयपुर ) आदि अतिथि थे ।
विबोध प्रीस्कूल प्रिंसिपल श्रुति बटवाल ने स्वागत संबोधन में युवाओं से कहा खेलों के हारजीत होती है यह जीवन में भी लागू है ,पर महत्वपूर्ण है इसमें सहभागिताकरना ।
अतिथियों ने जनपरिषद गतिविधियों की रचनात्मक और सेवा कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी ।
इस अवसर पर उद्योगपति प्रदीप बंसल , समाजसेवी किशन व्यास , कुणाल भावसार ,राहुल अग्रवाल , हर्ष पारीक , पंडित जितेंद्र व्यास , विकास जोशी , रीना सोनी , अंकित जैन , तोषी अग्रवाल , माही भावसार , नीतू तंवर , राशि पारीक सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे । आरम्भ ने स्वागत विबोध स्कूल डायरेक्टर एवं टूर्नामेंट संयोजक अभिषेक बटवाल , टूर्नामेंट आयोजक पंडित जितेंद्र व्यास ने स्वागत किया ।