सांस्कृतिक आदान-प्रदान और संस्कृति संवर्धन के लिए उत्तरप्रदेश के साथ होगा समझौता ज्ञापन

906

सांस्कृतिक आदान-प्रदान और संस्कृति संवर्धन के लिए उत्तरप्रदेश के साथ होगा समझौता ज्ञापन

भोपाल :मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के मध्य सांस्कृतिक आदान-प्रदान और संस्कृति संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए 13 जून को सुबह 11 बजे लखनऊ में गांधी सभागार, राजभवन में समझौता ज्ञापन होगा। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी सम्मान समारोह-2023 में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के अन्तर्गत दोनों राज्यों के बीच समझौता ज्ञापन होगा। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के मुख्य आतिथ्य और उत्तर प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह एवं मध्यप्रदेश की संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के विशिष्ट आतिथ्य में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होंगे। मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव संस्कृति और पर्यटन श्री शिव शेखर शुक्ला और उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन श्री मुकेश कुमार मेश्राम उपस्थित रहेंगे।