PETC:परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र इंदौर से कई छात्र MPPSC में 4 डिप्टी कलेक्टर सहित 16 अधिकारी चयनित
इंदौर .परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र इंदौर से प्राप्त जानकारी अनुसार 4 डिप्टी कलेक्टर सहित 11अधिकारी प्रशासनिक पदों पर चयनित हुए हैं। संस्था में अनुसूचित जाति-जनजाति के ऐसे विद्यार्थी जो मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है . परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र इंदौर की प्राचार्य श्रीमती अलका भार्गव ने बताया की PETC इंदौर ने अपनी परम्परा कायम रखते हुए ,कल देर रात घोषित हुए एमपीपीएससी 2020 के अभूतपूर्व परीक्षा परिणाम दिए हैं।संस्था से अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 डिप्टी कलेक्टर सहित 16अधिकारी प्रशासनिक पदों पर चयनित हुए हैं।
ये हर्ष और गर्व का सम्मिलित अवसर है।अभ्यर्थियों का अथक परिश्रम,गुणी शिक्षको का समुचित मार्गदर्शन,वरिष्ठ साथियों का सहयोग और आप सबकी दुआओं से ये संभव हो पाया है।चयनित प्रशासनिक अधिकारियों को अन्नत बधाई ,हम और भी मेहनत करने को कृत्संकल्पित हैं। सिम्मी यादव ने मध्यप्रदेश की प्राविण्य सूची में तीसरा स्थान बनाया है।इसके अतिरिक्त प्रशांत उईके,प्रियंका भलावी,सोनालिका अचाले, दिव्या झारिया,प्रिया मेढा,अश्विनी भंडोले,मंजूषा खत्री,निधि भास्कर,अनिल गौर सभी ने अच्छे पदों पर चयनित होकर संस्था का मान बढ़ाया.
देवांशी की मेहनत ला रही है रंग,MP क्रिकेट की अंडर-19 टीम में चयन,अंतिम 16 में चयन का इंतजार