Environmental Protection : पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आए समाजसेवी

_शहर के विभिन्न मार्गो,उद्यानों और स्थानों पर पौधारोपण किया जाएगा_

751

Environmental Protection : पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आए समाजसेवी

Ratlam : पर्यावरण संरक्षण का तात्पर्य हैं कि हम अपने चारों और के वातावरण को संरक्षित करें तथा उसे जीवन के अनुकूल बनाए रखें क्योंकि पर्यावरण और प्राणी एक-दूसरें पर आश्रित हैं।अधिक जनसंख्या,जल साइंटिफिक इश्यूज,ओजोन डिप्लेशन,ग्लोबल वार्मिंग से लेकर वनों की कटाई, डिजर्टिफिकेशन और प्रदूषण तक ये मानव जाति के लिए गंभीर खतरा हैं।जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरुरत हैं।जल,जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार हैं,इन तीनों आधारों को प्रदूषण ने लील लिया है, पर्यावरण पूरी तरह प्रदूषित हों चुका हैं।प्रदूषित वातावरण से पर्यावरण को बचाने की दिशा में व्हाट्सएप ग्रुप अपना नगर-निगम के सदस्यों द्वारा गुलाब चक्कर में एक बैठक का आयोजन किया गया।

IMG 20230612 WA0014

IMG 20230612 WA0015

संदर्भ में जानकारी देते हुए ग्रुप के सदस्य समाजसेवी अनिल कटारिया ने बताया कि बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि आगामी वर्षाकाल में वृक्षारोपण को दृष्टिगत रखते हुए पर्यावरण मित्र संस्था का गठन किया गया।बैठक में पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा,भाजपा नेता अशोक चौटाला,भाजपा नेत्री श्रीमती सीमा टांक, एडवोकेट उमाकांत उपाध्याय,भाजपा नेता बद्रीलाल परिहार ने वृक्षारोपण के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे सभी सदस्यों को अवगत कराया।बैठक में निर्णय लिया गया की वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत आगामी रविवार को श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर,विश्वकर्मा घाम नेमीनाथ नगर,दीनदयाल नगर पर बिल्व वृक्ष का पौधरोपण कर की जाएगी,जिसे आगामी वर्षाकाल में निरंतर जारी रखते हुए शहर के सभी शिव मंदिर पर बिल्व वृक्ष का पौधारोपण एवं विभिन्न मार्गो,उद्यान और स्थानों पर पौधारोपण किया जाएगा।बैठक में ग्रुप के श्रीमती आशा उपाध्याय,नरेंद्र श्रेष्ठ,बादल वर्मा,जुगल पंड्या,हेमंत अजमेरा,मोहम्मद शोएब,दीपक पांचाल आदि मौजूद थे।