Major Administrative Reshuffle At Centre: केंद्र में IAS अधिकारियों के तबादले

704
Major Administrative Reshuffle

Major Administrative Reshuffle At Centre: केंद्र में IAS अधिकारियों के तबादले

नई दिल्ली: भारत सरकार में कल रात एडीशनल सेक्रेट्री रैंक के कई IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी हुए हैं।
1989 बैच IRPS अधिकारी रश्मि चौधरी को अब सेंट्रल इनफॉरमेशन कमिशन का सचिव बनाया गया है।

IMG 20230612 110111

IMG 20230612 110121

92 बैच के IAS अधिकारी विमलुनमंग व्यूलनाम को इकोनामिक अफेयर्स विभाग में एडीशनल सेक्रेट्री, इसी बैच के IRS अधिकारी रमेश कृष्णमूर्ति को श्रम और रोजगार मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी,93 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अधिकारी अमित अग्रवाल को चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी आफ इंडिया, छत्तीसगढ़ कैडर की 94 बैच की अधिकारी रिचा शर्मा को फूड और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन विभाग में एडीशनल सेक्रेटरी, एलएस जांगसान को हेल्थ और फैमिली वेलफेयर विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी, 1995 के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस मनिंदर कौर द्विवेदी को कृषि और किसान कल्याण विभाग में एडीशनल सेक्रेटरी, बिहार कैडर के 96 बैच के अधिकारी विपिन कुमार को स्कूल शिक्षा विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी, झारखंड कैडर के 97 बैच के अधिकारी सुनील कुमार बरनवाल को उच्च शिक्षा विभाग में एडीशनल सेक्रेटरी, इसी बैच के असम केडर के श्याम जगन्नाथन को डायरेक्टर जनरल मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट शिपिंग एंड वॉटरवेज, इसी बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के अधिकारी सुबोध कुमार सिंह को डायरेक्टर जनरल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन, महाराष्ट्र कैडर के 92 बैच के अधिकारी संजय सेठी हो चेयरमैन जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट, शिपिंग एंड वॉटरवेज और 96 बैच के अधिकारी कृष्ण कुमार द्विवेदी को जॉइंट सेक्रेटरी से एडीशनल सेक्रेट्री मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप बनाया गया है।