Tobacco Banned : कलेक्टर ऑफिस में तंबाकू सेवन प्रतिबंधित, पकड़ाए तो फ़ाईन!

कलेक्टर कार्यालय में 14 जून को दंत परीक्षण शिविर भी लगाया जाएगा!

822

Tobacco Banned : कलेक्टर ऑफिस में तंबाकू सेवन प्रतिबंधित, पकड़ाए तो फ़ाईन!

Indore : कलेक्टर कार्यालय को तंबाकू मुक्त बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई। कार्यालय में अब तंबाकू सेवन को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाएगा। तंबाकू का सेवन करते पाए जाने पर पेनल्टी लगाई जाएगी। कलेक्टर ने आज सभी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई। कलेक्टर कार्यालय में 14 जून को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए दंत परीक्षण शिविर भी लगाया जाएगा।
बैठक में कलेक्टर ने सभी से आग्रह किया कि वे तंबाकू का सेवन किसी भी रूप में नहीं करें। यह मानव जीवन के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि तंबाकू के उपयोग के दुष्परिणाम को देखते हुए कलेक्टर कार्यालय को पूर्णतः: तम्बाकू मुक्त किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर कार्यालय में तंबाकू का सेवन प्रतिबंधित रहेगा। तंबाकू का सेवन करने वालों पर पेनल्टी लगाई जाएगी। यह जानकारी कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में दी गई।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा, अभय बेड़ेकर, राजेश राठौर, सपना लोवंशी, आरएस मण्डलोई, दंत चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देशराज जैन, बैजनाथ मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी की माया पाण्डे सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

14 जून को दंत परीक्षण शिविर
बैठक में बताया गया कि दंत परीक्षण के लिए दंत चिकित्सा महाविद्यालय और बैजनाथ मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से निशुल्क शिविर लगाया जा रहा है। सभी से आग्रह किया गया कि अपने मुख के स्वास्थ्य रक्षा के लिए परीक्षण कराकर आवश्यकता के अनुसार निशुल्क इलाज करवाए।
बैठक में दंत चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देशराज जैन ने तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तंबाकू के सेवन के उपयोग को रोकने के लिए निरंतर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभी शासकीय कार्यालयों में जन जागरूकता के लिए बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को तंबाकू के सेवन नहीं करने के संबंध में शपथ भी दिलाई गई।