जनजाति गौरव महासम्मेलन में 3 लाख जनजाति भाई (tribe brother)होगे शामिल
खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
खरगोन: पीएम नरेन्द्र मोदी के 15 नवम्बर को भोपाल में आयोजित जनजाति गौरव महा सम्मेलन की तैयारी जोरो पर है। खरगोन में आज भाजपा अनूसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री, आयोजन प्रभारी सांसद गजेन्द्र सिह पटेल ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
इस दौरान मीडिया से चर्चा में सांसद गजेन्द्र पटेल ने दावा किया की भोपाल में जनजाति गौरव महा सम्मेलन में तीन लाख से अधिक जनजाति लोगो शामिल होगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जनजाति परम्पराओं से ऐतिहासिक स्वागत किया जायेगा।
आयोजन में मध्यप्रदेश की 47 जनजाति बाहुल्य विधानसभा से आदिवासी भाई बहनो को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया। भोपाल मे होने वाला जनजाति समाज का ये आयोजन पूरे देश के लिये ऐतिहासिक होगा।
इस दौरान देश के कोने कोने में जनजाति भाई पीएम नरेन्द्र मोदी के इस आयोजन को सीधे प्रसारण के माध्यम से देखेगे और सुनेगे। खरगोन बडवानी से 30 हजार लोगो शामिल होगे।
पीएम नरेन्द्र मोदी के सफल आयोजन को लेकर भाजपा सगठन और सरकार स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है। पीएम के दौरे को लेकर मैने खंडवा सहित खरगोन, बडवानी जिले के जनजाति और भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली है। पी कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समाज पीएम मोदी का बिरसा मुंडा की जंयति 15 नवम्बर को को गौरव दिवस घोषित करने पर आभार भी व्यक्त करेगा।
Acquisition of Buses : PM की भोपाल रैली के लिए 1600 बसें अधिग्रहित