RDA अध्यक्ष पोरवाल ने भूखंडधारियों को अनापत्ति पत्र सौंपे

998

RDA अध्यक्ष पोरवाल ने भूखंडधारियों को अनापत्ति पत्र सौंपे

Ratlam : रतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष अशोक पोरवाल द्वारा प्राधिकरण की आवासीय योजना में लीज पर आवंटित भूखंड के भूखंडधारियों को भूस्वामी अधिकार अनापत्ति प्रमाण पत्र सौंपे।

शासन के आदेशानुसार समय-समय पर भूमि स्वामी अधिकार दिए जाने हेतु आयोजित शिविरों के माध्यम से भूखंडधारियों द्वारा लीज पर आवंटित संपत्ति को भूस्वामी अधिकार दिए जाने हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र प्रस्तुत करते हुए शेष कालावधि की लीज रेंट राशि जमा करने के पश्चात प्राधिकरण द्वारा भूस्वामी अधिकार अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए।

प्राधिकरण द्वारा जारी विज्ञप्ति में अध्यक्ष पोरवाल ने प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं के भूखंडधारियों से अपील की हैं कि लीज पर आवंटित संपत्ति को भूस्वामी अधिकार पर करने के लिए अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।भूस्वामी अधिकार प्राप्त होने के पश्चात भूखंड धारी को भूखंड विक्रय हेतु अनुमति प्राप्त करना भवन निर्माण हेतु ऋण प्राप्ति के लिए कार्यालय से एनओसी, निश्चित समयावधि में भवन निर्माण नहीं करने की स्थिति में शासन द्वारा निर्धारित पेनल्टी जमा करने आदि समस्याओं से भूखंड धारी को निजात मिल जाएगी।

भूखंड धारी को अनापत्ति प्रमाण पत्र वितरित करते समय कार्यकाल के उपयंत्री भावेश पाटिल, संपदा अधिकारी राजेश उपाध्याय, अंजलि शर्मा सहित भूखंड धारी तथा प्राधिकरण कर्मचारी उपस्थित रहे।