विद्युत पेंशनर्स ने रैली निकाल कर किया जंगी प्रदर्शन

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

858

विद्युत पेंशनर्स ने रैली निकाल कर किया जंगी प्रदर्शन

भोपाल: अंबेडकर पार्क में आज हजारों की संख्या में विद्युत एवं राज्य के पेंशनर्स एकत्रित हुए एवं जंगी प्रदर्शन किया।
मध्य प्रदेश विद्युत मंडल को विघटित कर बनाई गई छह कंपनियों के पेंशनर हेतु विद्युत सुधार अधिनियम एवं नियमों में किए गए प्रावधानों का शासन एवं विद्युत कंपनियों द्वारा पालन ना करने के कारण प्रदेश के 55000 विद्युत पेंशनर एवं 15000 विद्युत मंडल के कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

यूनाइटेड फोरम फॉर एम्पलाइज एंड इंजीनियर्स के प्रांतीय अध्यक्ष वी.के.एस.परिहार पेंशनर हित रक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं विद्युत मंडल पेंशनर्स कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष आर.के. शर्मा के नेतृत्व में अंबेडकर पार्क में हजारों पेंशनर्स ने जंगी प्रदर्शन किया एवं रैली निकाली।

विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरूप पेंशन का कोषालय से भुगतान, केंद्रीय तिथि एवं दर से महंगाई राहत भुगतान संबंधी पुरानी पद्धति की बहाली तथा अन्य सेवांत लाभो का समय पर भुगतान, निशुल्क हेल्थ स्कीम, वेतन एवं ग्रेड पे की विसंगतियों में सुधार, छठवें एवं सातवें वेतन आयोग का बकाया 32 एवं 27 माह के एरियर्स राशि का भुगतान, पुरानी पेंशन योजना की बहाली जैसी मांगों को लेकर किए जा रहे लगातार पत्राचार, प्रदर्शन आंदोलनों के बावजूद सरकार की घोर उपेक्षा से त्रस्त पेंशनर्स के सामने आंदोलन के अलावा और कोई रास्ता नहीं है।

विद्युत पेंशनर्स के साथ राज्य के पेंशनर्स भी आंदोलन में शामिल हुए।

WhatsApp Image 2023 06 13 at 18.23.49 1

विद्युत मंडल पेंशनर्स कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष आर के. शर्मा, पेंशनर एसोसिएशन के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष गणेश दत्त जोशी, एल.एन. कैलासिया भोपाल के अध्यक्ष आमोद सक्सेना ने आंदोलन सभा को संबोधित कर कहा कि यदि सरकार ने हमारी मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया तो आगामी जुलाई माह में सरकार के खिलाफ पुनः विशाल आंदोलन करेंगे।

पेंशन निराकरण एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दर्शन सिंह तलरेजा, मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के पदाधिकारियों ने आंदोलन सभा को संबोधित कर सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की। शैलेंद्र व्यास, आशुतोष अवस्थी, के. के. मनवारे, अरविंद सीठा, के के. मीना, पी.आर साहू, आर.जे. श्रीवास्तव, पीसी मालवीय, आर. एस कुशवाहा, जीवनलाल लेखराज आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उपस्थित पेंशनरों से एकता बनाये रखने एवं आगामी आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा।

अंत में के.के. मनवारे ने उपस्थित पेंशनरों का आभार व्यक्त किया।