जनपरिषद के 34 वें वार्षिक समारोह में प्रख्यात रंगकर्मी एवं फ़िल्म अभिनेता यशपाल शर्मा ने कहा जन परिषद जैसी संस्थाएं देश की जरूरत

सामाजिक समरसता की दिशा में जन परिषद का महत्वपूर्ण योगदान उपलोकायुक्त जस्टिस एस.के.पालो जन परिषद की गतिविधियों में खेल भावना भी रहती है ओलंपियन मीर रंजन नेगी

1089

जनपरिषद के 34 वें वार्षिक समारोह में
प्रख्यात रंगकर्मी एवं फ़िल्म अभिनेता यशपाल शर्मा ने कहा
जन परिषद जैसी संस्थाएं देश की जरूरत

जनपरिषद मंदसौर चैप्टर सहित सेवा क्षेत्रों में सक्रिय व्यक्तित्वों का हुआ सम्मान

( मिडियावाला न्यूज़ )
मंदसौर l अग्रणी सामाजिक संस्था जनपद के 34 वे वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए बॉलीवुड अभिनेता एवं प्रख्यात रंगकर्मी यशपाल शर्मा ने कहा कि न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया में किसी भी संवेदनशील व्यक्ति के लिए वर्तमान परिवेश सुखद नहीं माना जा सकता है और यह एक चिंता का विषय है l लेकिन रेत की तपन में राहत की बात यह है कि जनपद जैसी संस्थाएं अपने स्तर पर रचनात्मक प्रयासों का सिलसिला चला रही हैं l

WhatsApp Image 2023 06 14 at 4.20.49 PM

श्री यशपाल शर्मा ने दावा किया कि देश भर में जन परिषद जैसी यदि सौ संस्थाएं भी सक्रिय हो जाएं तो हमारा सामाजिक परिवेश सकारात्मक रूप से परिवर्तित हो जाए ! जन परिषद 34 वर्षों से रचनात्मक कार्य कर रही है और रचनात्मक व्यक्तियों को सम्मानित भी कर रही है l यह एक अनुकरणीय प्रयास है l श्री शर्मा ने कहा कि , उनके सामाजिक समरसता की भावना और समर्पण को सम्मानित कर जन परिषद ने उन्हें सामाजिक रूप से मान्यता दी है l 34 वर्ष के सफर को सफलता पूर्वक तय करने के लिए उन्होंने जन परिषद को बधाई दी

WhatsApp Image 2023 06 14 at 4.20.48 PM 2

उप लोकायुक्त जस्टिस एस के पालो ने कहा कि सामाजिक समरसता की दिशा में जन परिषद का महत्वपूर्ण योगदान है l
समारोह को संबोधित करते हुए चक दे इंडिया फेम नेशनल हॉकी कोच ओलंपियन मीर रंजन नेगी ने कहा कि जन परिषद की हर गतिविधि रचनात्मकता के साथ-साथ खिलाड़ी भावना से भी ओतप्रोत होती है l

WhatsApp Image 2023 06 14 at 4.20.48 PM 3

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त करने वाले अग्रणी व्यक्तित्वों के साथ जनपरिषद की देश और विदेश में फैली 200 से अधिक चैप्टर में श्रेष्ठ सेवा गतिविधियां के लिए मंदसौर जिला इकाई संयोजक वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल , आष्टा के रऊफ लाला , गायिका आकृति मेहता , सीहोर के डॉ अनीस खान , मनोहर सिंह , रघुवीर तिवारी अवधेश पुरोहित आदि को अतिथियों के हाथों शॉल स्मृति चिन्ह साहित्य से सम्मानित किया गया ।

 

WhatsApp Image 2023 06 14 at 4.20.50 PM

 

स्वागत उद्बोधन संस्था अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी एन के त्रिपाठी ने दिया l संयोजक श्री रामजी श्रीवास्तव ने संचालन किया l आभार प्रदर्शन ,पूर्व आईएएस अधिकारी अजातशत्रु श्रीवास्तव ने एवं प्रतिवेदन वाचन कोषाध्यक्ष महेंद्र जोशी ने किया l वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुबोध वार्ष्णेय , मिसेज वर्लवाइड भूमिका सिंह, ने मिसेज इंडिया सिद्धि जौहरी, पूर्व आईएएस अधिकारी श्री जी पी श्रीवास्तव एवं गायिका आकृति मेहरा आदि समारोह में विशेष रूप से उपस्थित थे l

WhatsApp Image 2023 06 14 at 4.20.51 PM