Solution to Complaint Received on Twitter : ट्विटर पर मिली शिकायत को कलेक्टर ने हल किया!
Indore : कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी आम जनता की सुनवाई और उनकी शिकायतों के निराकरण में सदैव संवेदनशील रहते हैं। उनके ट्विटर हैंडल पर गत दिवस पर एक युवक के हताशा पूर्ण संदेश पर उन्होंने संज्ञान लिया और युवक को कलेक्टर कार्यालय बुलाकर उसकी समस्याएं सुनी। उन्होंने युवक को जीवन में कभी हताश न होने और संघर्ष से न घबराने की सलाह दी।
हवा बंगले के नज़दीक रहने वाले अमन ने कलेक्टर के ट्विटर हैंडल पर कमेंट करते हुए बताया था कि वह एक सिक्योरिटी एजेंसी में काम करता है। लेकिन, लम्बे समय से उसे वेतन नहीं दिया जा रहा। उसने ट्विटर पर कलेक्टर को हताशा भरे शब्दों में अपनी स्थिति बयान की। कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने उसकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए न केवल उसे अपना नंबर दिया। उन्होंने टि्वटर पर ही रिप्लाई करते हुए उसे कार्यालय कलेक्टर कार्यालय आने के लिए कहा।
आज जब अमन कलेक्टर कार्यालय पहुँचा तो डॉ इलैया राजा टी ने उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित सिक्योरिटी एजेंसी को बकाया वेतन भुगतान करने के लिए कहा। इसके अलावा कलेक्टर ने युवक को जीवन में संघर्ष करने और हताशा में कोई गलत कदम न उठाने की भी समझाइश भी दी। युवक को इस बात का आश्चर्य था कि उस जैसे छोटे व्यक्ति की बात को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया और उसे बुलाकर निराकरण किया।