तंजानिया के विद्यार्थी को एक ही दिन में अंक सूची और डिग्री देकर विक्रम विश्वविद्यालय ने स्थापित की नई मिसाल

502

तंजानिया के विद्यार्थी को एक ही दिन में अंक सूची और डिग्री देकर विक्रम विश्वविद्यालय ने स्थापित की नई मिसाल

उज्जैन से मुकेश भीष्म

उज्जैन: भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, नई दिल्ली की स्कॉलरशिप पर तंजानिया से आए एम. काम. के छात्र योनह ज्योफ्री मजेनी को परिणाम घोषित होने के दिन ही एक साथ अंकसूची तथा डिग्री प्रदान कर विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने पूरे विश्व में एक नई मिसाल स्थापित की है। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने तंजानिया के विद्यार्थी को माल्यार्पण कर अंकसूची और उपाधि अर्पित की। इस मौके पर कुलसचिव प्रो प्रशांत पुराणिक, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो सत्येंद्र किशोर मिश्रा, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र भारल, परीक्षा नियंत्रक डॉ मदनलाल जैन, डॉ संग्राम भूषण, श्री मनोज बड़ोदिया आदि ने विदेशी विद्यार्थी को बधाई दी।

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की योजना के अंतर्गत तंजानिया के विद्यार्थी योनह ज्योफ्री मजेनी को उपाधि एवं अंकसूची एक साथ प्रदान कर विश्वविद्यालय ने अभिनव पहल की है, जिससे विदेशी छात्रों को भारत में आकर अध्ययन करने को प्रोत्साहन मिलेगा।

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वाणिज्य अध्ययनशाला के छात्र योनह ज्योफ्री मजेनी ने विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के इस प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा है कि विश्व के किसी भी विश्वविद्यालय में इस तरह की व्यवस्था नहीं है। छात्र को अंकसूची तथा डिग्री मिल जाने से उसका अपने देश तंजानिया प्रस्थान करने के साथ स्कॉलरशिप की प्रक्रिया में मदद मिलेगी। विक्रम विश्वविद्यालय के इस पहल से यहां अध्ययनरत सूडान और बोत्सवाना के विदेशी छात्र भी उत्साहित हैं। उन्होंने इस कार्य के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पांडेय और प्रशासन के प्रति आभार ज्ञापित किया है।