दुष्कर्म का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,पीड़ित परिवार के लिए जिला प्रशासन आगे आया

1051
Exploitation of Girl Students

दुष्कर्म का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,पीड़ित परिवार के लिए जिला प्रशासन आगे आया

Ratlam : विगत 3 दिनों पहले जिले की तहसील टप्पा नामली के ग्राम बड़ोदिया में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी थी।पीड़ित पक्ष के अस्पताल पहुंचने पर शासकीय चिकित्सक की संवेदनशीलता, पहल और तत्परता से पीड़ित पक्ष ने घटना के तत्काल पश्चात अर्ध रात्रि में ही पुलिस थाना नामली पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 363,376 A B,323,506 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3,धारा 4 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण)अधिनियम 1989 (संशोधन 2015) की धारा 3 (2) (VA) में प्रकरण दर्ज किया गया हैं।पुलिस व प्रशासन ने तत्परता से अपराधी की तलाश करके उसी दिन अपराधी को गिरफ्तार कर किया।जो पुलिस गिरफ्त में हैं।

उक्त कार्यवाही के साथ साथ समानांतर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन द्वारा बालिका के चिकित्सकीय उपचार की समुचित व्यवस्था और पीड़ित परिवार की आवश्यकता के समुचित प्रबंध किए गए।
स्थानीय ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना एवं प्रशासनिक अधिकारी सतत पीड़ित परिवार के संपर्क में है और आवश्यक सहायता कर रहें हैं।अपराधी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।पीड़ित परिवार को इस संकट की घड़ी में आर्थिक समस्या न हों इस हेतु रेडक्रॉस के माध्यम से एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई हैं। पीड़ित के परिजनों को अन्य आवश्यक सहायता भी प्रदान की जा रही हैं।साथ ही पुलिस पीड़ित परिवार की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर रही है।प्रशासन ने आज अपराधी द्वारा किए गए अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्यवाही भी की हैं।अपराधी को कठोर दंड मिलें इसके लिए भी ठोस एक्शन लिया जा रहा हैं।न्यायालय से शीघ्रता से कठोर सजा दिलवाने की कार्यवाहीं की जा रही हैं।