Weather Update: MP में तेज हवाओं के साथ बादल छाएंगे, 24 से 36 घंटे में कई स्थानों पर हो सकती है बारिश
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
Cyclone Biporjoy अधिक शक्तिशाली होकर गुजरात के उत्तर पूर्व, पाकिस्तान के दक्षिणी और राजस्थान के पश्चिमी इलाके में आज बुरी तरह असर डालेगा। मौसम विभाग के अनुसार यह चक्रवात वेरी सीवियर साइक्लोन बताया जा रहा है जिसकी स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा है। इसके टकराने से गुजरात के आधे से ज्यादा हिस्सा नुकसान की संभावना प्रबल है।
इस चक्रवात के आगे बढ़ने से सर्वाधिक नुकसान गुजरात के बाद राजस्थान को होगा, जहां के रास्ते यह गुजरेगा। फिर देहली, यूपी, उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश और बिहार में भारी वर्षा करेगा। हालांकि गुजरात के टकराने के बाद अभी इसकी संभावना बिखरने की बनी हुई है लेकिन बिखरने की अवस्था में भी इसकी तेज तूफानी हवाएं बहुत नुकसान कर सकती हैं।
मध्यप्रदेश में तूफान का असर उत्तरी भाग में ज्यादा होगा, जबकि उत्तर पूर्वी बादल मध्यप्रदेश से होते हुए दक्षिण की ओर जाने से भी मध्य पूर्वी-पश्चिमी इलाकों में बारिश की संभावना अगले दो दिन में बन जायेगी।
भारत के पूर्व में बंगाल की खाड़ी में बादलों का जबरदस्त जमावड़ा है जो दक्षिण भारत में मानसूनी वर्षा जोरदार करेगा।