DCP Sent to Loop Line : बजरंग दल पिटाई मामले में DCP को लूप लाइन में भेजा!
Indore : पलासिया चौराहे पर गुरुवार रात को हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं के बवाल और चक्का जाम के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके चक्का जाम खत्म किया था। लेकिन, सरकार ने इसे पुलिस की बर्बरता माना और पलासिया थाने के TI संजय बैस के बाद अब झोन-3 के डीसीपी धर्मेंद्र भदौरिया को भी हटा दिया। उन्हें सेनानी, आरएपीटीसी इंदौर में लूपलाइन में भेजा दिया गया।
पुलिस ने भी बजरंग दल के अज्ञात 250 कार्यकर्ताओं के खिलाफ बलवा सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
उधर, विश्व हिंदू परिषद ने शासन से पांच पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग की है। इसमें धर्मेंद्र भदौरिया के साथ एसपीसी पूर्ति तिवारी, टीआई संजय बैंस के साथ टीआई तहजीब काजी, टीआई संतोष यादव को भी हटाने की मांग की गई। इसके लिए 48 घंटे का समय दिया गया है। हिन्दू संगठनों ने चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं हुआ तो हम फिर हर थाना घेरेंगे।