उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष के नाम से ऑडियो हुआ वायरल, PCC ने 3 दिन में मांगा जवाब
उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट
उज्जैन: उज्जैन से कांग्रेस नेताओं के बीच विधान सभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर हुआ एक ऑडियो वायरल का मामला कमलनाथ और अन्य बड़े नेताओं तक दिल्ली पहुंच गया है ।
आपस में बात करते हुए हैं शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया ने संगठन के बारे में बात की और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने गई कांग्रेस नेत्री नूरी खान से नाराजगी व्यक्त करते हुए बात कर रहे हैं कि मुझे बिना बताए कमलनाथ जी से मिलने क्यों गए।
उज्जैन के कांग्रेस अध्यक्ष चले थे श्रीनाथ जी की खास समर्थक का टिकट काटने…
लो नोटिस मिल गया ,जवाब दो , नहीं तो 3 दिन में हटा देंगे..कांग्रेस ने भी माना सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो कांग्रेस अध्यक्ष का…
वायरल ऑडियो में भाषा सुनकर कांग्रेस का चरित्र पता चल रहा है… pic.twitter.com/ZoxH28pQd1
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) June 18, 2023
धार्मिक शहर उज्जैन में मुस्लिम को टिकिट नहीं मिलेगा ।
ऑडियो में यह भी कहते सुने गए कि उज्जैन दक्षिण से राजेंद्र वशिष्ठ उत्तर से माया राजेश त्रिवेदी को टिकट मिल सकता है।
वायरल ऑडियो पर कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने कहा यह बहुत गंभीर मामला है। मैं सिर्फ पार्टी प्लेटफार्म पर ही बात करूंगी।
इस ऑडियो में पूर्व विधायक बटुक शंकर जोशी पर भी टिप्पणी की गई है।