Kanwar Yatra 2023 को लेकर सरकार की गाइडलाइंस, इन चीजों पर भी लगी पाबंदी

अश्लील गाना बजाने की भी अनुमति नहीं

974

Kanwar Yatra 2023 को लेकर सरकार की गाइडलाइंस, इन चीजों पर भी लगी पाबंदी

Kanwar Yatra 2023 : यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी में सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने इस बार कुछ पाबंदियां लगाई हैं। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि कांवड यात्रा में बारह फीट से ऊंची कांवड तथा भाले या त्रिशूल आदि नहीं ले जाने दिया जाएगा।

वहीं रास्ते में अश्लील गाना बजाने की भी अनुमति नहीं होगी।

प्रमुख सचिव ने आपराधिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के साथ ही कांवड़ यात्रा को प्लास्टिक मुक्त बनाने का निर्देश दिया। यात्रा के दौरान कांवड़ियों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा कांवड़ शिविरों व भंडारे आदि की अनुमति देते समय कांवड़ संघों से जरूरत बातचीत करने की हिदायत दी गई है।

उन्होंने बताया कि इस बार यूपी को जहां 12 जोन में बांटा गया है, वहीं दूसरी ओर कांवड़ यात्रियों के लिए कुछ बंदिशें भी लगाई गई है। कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि कांवड़ यात्रा की तैयारियों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए और वे सुनिश्चित करें कि यह यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।

kanwar yatra pti gh1g sixteen nine

कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को इस बाबत निर्देशित कर दिया गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित की जाने वाली अफवाहों पर नजर रखी जाए और इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि अंतर्राज्यीय व अंतरजनपदीय सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि एक स्थान पर होने वाली घटना की जानकारी सभी निकटवर्ती जिलों व प्रदेशों को उपलब्ध हो जाए।