भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ पर कसा तंज
उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट
उज्जैन: प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के उज्जैन में आयोजित दक्षिण विधानसभा के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने उज्जैन पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर एक बार फिर तंज कसा। महिदपुर में दिए कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कमलनाथ धौंस डपट की राजनीति करते हैं। लेकिन इस उम्र में उन्हें माफ कर देना चाहिए।
उज्जैन में आयोजित दक्षिण विधानसभा के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि मोर्चा का मतलब जहां संघर्ष है वहां मोर्चे के लोग खड़े हैं और मोर्चा जीतकर ही यह लोग दम लेंगे ऐसे लोगों के संगठन को ही मोर्चा कहा जाता है ।
उन्होंने कहा नब्बे प्रतिशत लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लिया है । लेकिन उन लाभार्थियों को हम वोट में तब्दील नहीं कर पाए क्योंकि कहीं ना कहीं हमारे कार्यकर्ता भाजपा द्वारा किए गए कार्यों को ठीक ढंग से नहीं बता पाए । इसलिए हमें नब्बेमें से पैंतालीस प्रतिशत वोट ही मिल पाते हैं इसलिए अब कसावट लानी पड़ेगी और घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा के विभिन्न मोर्चों के कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियां बतानी पड़ेगी । आपने कहा मोदी का तूफान आया हुआ है और इस तूफान से बचने के लिए कुत्ते बिल्ली सांप नेवले सब एक हो गए हैं और किसी भी तरह मोदी जी की इमानदार भाजपा सरकार को हटाना चाहते हैं और फिर से भ्रष्टाचारी राज लाना चाहते हैं । लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता यह नहीं होने देंगे ऐसा मुझे विश्वास है ।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा हमारी भारतीय जनता पार्टी में महिला, युवा, अनुसूचित जाति वर्ग, किसान के कल्याण के लिए मोर्चे काम करते हैं और अन्य कामों के लिए कई प्रकोष्ठ काम करते हैं । अब चुनावी मोड में भाजपा आ चुकी है इसलिए मैं मोर्चा के कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वह सरकार के कार्यों को घर-घर तक ले जाए जिससे भाजपा की सरकार राज्य और केंद्र में फिर से बने । कार्यक्रम का संचालन मुकेश यादव ने किया ।
इसी प्रकार उत्तर विधानसभा में संयुक्त मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा हम सब अनुशासित पार्टी के कार्यकर्ता हैं । कार्यकर्ताओं के दम पर ही आज हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है यह सभी को पता है कि हमारी पार्टी की शुरुआत जीरो से हुई और आज पार्टी वटवृक्ष के रूप में आप सभी के सामने पंच से लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक हमारी पार्टी की विचारधारा के लोग है, यह बड़ी बात है । हमारे पूर्व नेताओं ने काफी संघर्ष किया और परिश्रम की पराकाष्ठा को पार किया इसलिए आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन पाई है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पारस जैन ने कहा भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चे भाजपा के प्रमुख अंग है और समय-समय पर इन सभी मोर्चों के कार्यकर्ता भाजपा को विजय बनाते हैं । हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को करोड़ों की संख्या में पक्के मकान दिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अभी हाल ही में लाडली बहना योजना शुरू की जिसका लाभ प्रदेश में सवा करोड़ महिलाएं ले रही है ।कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, सांसद अनिल फिरोजिया, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा, महामंत्री विशाल राजोरिया, संजय अग्रवाल, सत्यनारायण खोईवाल, तेजबहादुरसिंह चौहान, रमेशचंद्र शर्मा, राजेंद्र भारती, जगदीश पांचाल ,दिनेश जाटवा राकेश पण्ड्या सहित अनेक नेतागण उपस्थित थे।