Fire in Central Mall : सेंट्रल मॉल में आग लगी, मुश्किल से आग पर काबू!
इंदौर। शहर में आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही है। आगजनी का नया मामला बुधवार सुबह रीगल तिराहे के सेंट्रल मॉल में हुआ। यहां के बेसमेंट की एक कपड़े के स्टोर में आग लगने से आसपास अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। आग लगने का कारण अज्ञात है।
इंदौर के रीगल तिराहे पर सेंट्रल मॉल में बुधवार सुबह आग लग गई। आग का धुआं पूरी बिल्डिंग में फैल गया। इस वजह से अफरा-तफरी मच गई। चूंकि सुबह के समय केवल स्टाफ मौजूद था, इस वजह से तेजी से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। स्टाफ ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही है। मॉल के बेसमेंट में यह आग लगी।
यह आग बेसमेंट की एक कपड़े के स्टोर में लगी। आग से स्टोर में रखा लाखों रुपए का कपड़ा जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की। आग लगने से पूरी बिल्डिंग में धुंआ भर गया।
आगजनी की कई घटनाएं
इंदौर से आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। बीते दिनों ही इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में स्थित होटल लिली में आग लग गई थी। होटल कर्मचारियों ने अपनी और से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलती गई। इससे पहले प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी देवी अहिल्याबाई होल्कर सब्जी मंडी की एक दुकान में भयानक आग लग गई थी। आग लगते ही तेजी से फैल गई।