Vice President Dhankhar ने सपत्नी देखा भेड़ाघाट का अनुपम सौंदर्य

552
Vice President Dhankhar

Vice President Dhankhar ने सपत्नी देखा भेड़ाघाट का अनुपम सौंदर्य

जबलपुर, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ मंगलवार शाम जबलपुर प्रवास के दौरान यहां के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट जलप्रपात देखने पहुंचे। उन्होंने यहाँ माँ नर्मदा की गोद में बसे इस मनोहारी दर्शनीय स्थल के सौंदर्य को निहारा और यहाँ की प्राकृतिक छटा का लुत्फ उठाते हुए तारीफ की। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी मौजूद रहे।

उप राष्ट्रपति ने निहारा भेड़ाघाट का मनोहारी सौंदर्य

 उप राष्ट्रपति धनखड़ ने भेड़ाघाट में संगमरमर की चट्टानों के बीच बने जलप्रपात की तुलना नियाग्रा फॉल्स से की। यहाँ नर्मदा नदी की अथाह जलराशि जब ऊँचाई से गिरती है तो धुँआ-सा छा जाता है, इसलिए इसे धुँआधार कहते हैं। यहाँ हर वर्ष मनाये जाने वाले नर्मदा महोत्सव की अलग ही पहचान है।

धुआँधार जलप्रपात देखने के दौरान केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री तथा वेटिंग इन मिनिस्टर राम किशोर ”नानो” कावरे, सांसद राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि, मप्र जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन व पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी मौजूद थे।