कांग्रेस ने फिर तेज की गेहूं का समर्थन मूल्य तीन हजार रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग
भोपाल: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस ने एक बार फिर से गेहंू का समर्थन मूल्य तीन हजार रुपए करने की मांग तेज कर दी है। इस मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पटवारी ने अपने पत्र में लिखा कि किसानों को अपनी लागत का सही दाम नहीं मिलने से वे गहरी निराशा में हैं। महंगाई से भी किसान परेशान है। ऐसी स्थिति में किसानों को सहायता पहुंचाना बहुत जरुरी है। पटवारी ने कहा कि देश का 16 प्रतिशत गेहूं मध्य प्रदेश की धरती पर होता है। प्रदेश में रबी की फसल 119 लाख हेक्टेयर पर की जा रही है। इसमें से 41.5 हेक्टेयर में गेहूं की फसल की जा रही है। प्रदेश के गेहूं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी भारी मांग रहती है। प्रदेश के 40 प्रतिशत किसान गेहूं की खेती करते हैं, यदि सरकार गेहूं के समर्थन मूल्य तीन हजार रुपए प्रति क्विंटल कर देगी तो किसानों को आर्थिक मदद मिल सकेगी।