लिवाइस कंपनी लोगो लगाकर ट्रेक शूट, पेंट बेच रहा था दुकानदार

आरोपी के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज

469

लिवाइस कंपनी लोगो लगाकर ट्रेक शूट, पेंट बेच रहा था दुकानदार

 

भोपाल। मंगलवारा थाना पुलिस ने लिवाइस कंपनी के फिल्ड आॅफिसर की शिकायत पर एक दुकानदार को नकली ट्रेक शूट पेंट पर कंपनी का लोगो लगाकर बेचते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 305 नकली ट्रेक शूट पेंट बरामद किये हैं। आरोपी उक्त नकली माल ट्रांसपोर्ट के माध्यम से दूसरे शहर भेज रहा था।

एएसआई रामकृष्ण सिंह ने बताया कि बिड़लापुर 24 परगना पश्चिम बंगाल निवासी कमलेश कुमार भगत पुत्र जनार्दन भगत(39) लिवाइस कंपनी में फिल्ड आॅफिसर हैं। उन्होंने शिकातय की थी कि आजाद मार्केट स्थित एक दुकान पर लिवाइस कंपनी के नाम पर नकली ट्रेक शूट बेचे जा रहे हैं। उन्हें लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। इस शिकायत जांच के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दुकानदार छगनलाल पाल को जैन मंदिर रोड मंगलवारा स्थित एक ट्रांसपोर्ट के पास से लिवाइस कंपनी के नकली ट्रेक शूट पेंट की दो बोरियों के साथ पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास मिली बोरियों से लिवाइस कंपनी का लोगो लगे 305 ट्रेक शूट पेंट बरामद किए हैं। जिनकी कीमत करीब दो लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने कंपनी के फिल्ड आॅफिसर की रिपोर्ट पर आरोपी छगनलाल पाल के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह उक्त ट्रेक शूट पेंट सिलवानी भेज रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।