Rain in Indore : इंदौर के पूर्वी हिस्से में तेज बारिश, सड़कें तरबरत, एबी रोड पर पानी भरा!
इंदौर। गुरुवार सुबह करीब सवा 11 बजे हुई तेज बारिश के कई इलाके भीग गए। शहर के पूर्वी क्षेत्र में एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई, जबकि पश्चिमी क्षेत्र के कई इलाकों में सिर्फ बूंदाबांदी होने की खबर है। पूर्वी क्षेत्र के विजय नगर, एलआईजी, देवास नाका और बंगाली चौराहा से लगाकर पूरे बायपास पर जमकर बारिश हुई। राजबाड़ा, मल्हारगंज समेत एयरपोर्ट इलाके में इतना पानी नहीं गिरा।
एबी रोड के बीआरटीएस में घुटनों तक पानी भर गया। खबर लिखे जाने तक बौछारें गिरने का दौर जारी है। इस दौरान जमकर बिजली भी कड़की। इस बार जून में नाममात्र बारिश हुई, जो पिछले साल से कम है। सामान्य तौर पर इंदौर में जून में 5 इंच तक बारिश सामान्य मानी जाती है। लेकिन, इस बार 1 इंच भी नहीं हुई है। ताजा बारिश से यह आंकड़ा बदलने की उम्मीद है। दिन के तापमान में भी गिरावट का अनुमान है। 14 दिन पहले भी इंदौर में हल्की फुल्की बारिश हुई थी।
पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बादलों का दौर था। बुधवार शाम को भी बादल छाए, पर पानी नहीं गिरा। गुरुवार सुबह से ही बादल छाए रहे। इसके बाद 11.15 बजे बादल गरजना शुरू हो गए। मौसम का मिजाज ऐसा लग रहा मानो तेज बारिश होगी। लेकिन, पूर्वी क्षेत्र के गांधी प्रतिमा, पलासिया, कनाडिया, विजय नगर आदि हिस्सों में अच्छी बारिश शुरू हुई। रिंग रोड इलाका पानी से तरबतर हो गया। जबकि, पश्चिम क्षेत्र के राजाबाडा, मालगंज, मल्हारगंज सहित कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई।
मौसम का रुख ऐसा है कि पश्चिम क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश नहीं हुई। लेकिन, वहां बादल छाने, बिजली गरजने व तेज हवाओं का दौर चलता रहा। बहरहाल, इस बार यह तीसरा मौका है, जब जून में बारिश शुरू हुई। इससे पहले 4 और 8 जून को हल्की बारिश हुई थी। इन दोनों दिनों को मिलाकर जून में केवल 2.7 मिमी बारिश ही दर्ज की गई थी। गुरुवार को करीब 10 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान जताया गया है।