SAS अफसर प्रजापति बने गृह विभाग के अवर सचिव

1031
Finance Department Issued Orders

SAS अफसर प्रजापति बने गृह विभाग के अवर सचिव

भोपाल: राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रामअख्यतार प्रजापति को गृह विभाग में अवर सचिव पदस्थ किया है। प्रजापति के पास संपदा संचनालय के आवंटन अधिकारी का प्रभार अतिरिक्त रूप से रहेगा। इस संबंध में राज्य शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

IMG 20230622 173426