Police got 2.76 Crore Rupees in Cash:पुलिस पंहुची थी व्यापारी के घर चोरी की जांच करने ,नगद मिले 2 करोड़ 76 हजार रुपए 

1286
Police got 2.76 Crore Rupees in Cash

Police got 2.76 Crore Rupees in Cash:पुलिस पंहुची थी व्यापारी के घर चोरी की जांच करने ,नगद मिले 2 करोड़ 76 हजार रुपए 

छत्तीसगढ़ में एक नया मामला सामने आया है यहाँ एक व्यापारी के घर से बीती रात लगभग 15 लाख नगदी समेत पांच लाख के जेवर की चोरी का मामला सामने आया था। अब इस चोरी में एक नया मोड़ सामने आया है, जहां जांच करने पहुंची पुलिस ने व्यापारी के घर से ही 2 करोड़ 76 हजार 400 रुपए नगदी बरामद किए है।

छत्तीसगढ़ में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद है। चोरी और लूट की बारदातें आए दिन बढ़ती जा रही है। हाल ही में व्यापारी के घर से चोरी की बारदात का मामला सामने आया है।

बता दें बीते दिन व्यापारी शोभित नामदेव के यहां चोरी हुई थी। जिसके बाद व्यपारा ने 15 लाख नगद और जेवरात की चोरी की रिर्पाेट लिखाई थी। जिसके बाद जांच करने पहुंची पुलिस ने व्यापारी के घर से केश बरामद किया है। यहां पुलिस को नोट से भरे चार बैग मिले है। इतना कैश देख पुलिस ने नोट गिनने की मशीन बुलाई गई है।फिलहाल इस मामले में व्यापारी से संतोषजनक जबाव न मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी है। अब इस मामले में जांच के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते है। इतनी बड़ी मात्रा में व्यापारी के घर से रकम मिलना नगर में बना चर्चा का विषय बना हुआ है।

2 Thousand Crore Scam: IAS अफसर की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज