Green Olympiad: पर्यावरण, जैव विविधता पर समझ बढ़ाने स्कूलों में होंगे ग्रीन ओलंपियाड
भोपाल
प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों में पर्यावरण, जैव विविधता, जलवायु और हरित कौशल विकास जैसे मुद्दों पर ज्ञान और समझ विकसित करने इको क्लब विद्यालयों के सहयोग से स्कूलों में ग्रीन ओलंपियॉड का आयोजन किया जाएगा।
पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन ने प्रदेश के 43 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों और सात जिलों अनूपपुर, अलीराजपुर, मंडला, डिंडौरी, धार, झाबुआ, खरगौन, बैतूल और बड़वानी के सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को ग्रीन ओलंपियाड क्विज प्रतियोगिता का आयोजन स्कूलों में कराने के निर्देश दिए है पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार तथा उर्जा एवं संसाधन संस्थान टेरी ने बताया है कि टैरी द्वारा आयोजित ग्रीन ओलंपियाड 2023 में ईको ब्लक बे विद्यार्थियों द्वारा स्वैच्छिक सहभागिता की जानी है।
टैरी उर्जा पर्यावरण एवं सतत विकास के क्षेत्र में अनुसंधान गतिविधियों पर केन्द्रित नई दिल्ली स्थित एक शोध संस्थान है जिसके द्वारा पर्यावरण आधारित परीक्षा ग्रीन ओलंपियाड वर्ष 1999 से सतत रुप से आयोजित की जा रही है। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण, जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन, उर्जा, संस्कृति, जल, कचरा एवं हरित कौशल विकास जैसे मुद्दों पर ज्ञान एवं समझ विकसित करना है।
ग्रीन ओलंपियाड का आयोजन आॅफलाईन और आॅनलाईन माध्यम से किया जाएगा। इसमें कक्षा चार से बारह तक के विद्यार्थी सहभागिता कर सकेंगे। ग्रीन ओलंपियाड में पंजीयन के लिए 15 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते है।