First IPS Woman Is now DGP: सतवंत अटवाल त्रिवेदी हिमाचल की पहली महिला IPS अफसर जिनके पास होगा DGP का प्रभार
भारतीय पुलिस सेवा की 1996 बैच की IPS अधिकारी सतवंत अटवाल त्रिवेदी (Satwant Atwal Trivedi) अगले 1 महीने तक हिमाचल प्रदेश के DGP का कार्य देखेंगी।
त्रिवेदी वर्तमान में पुलिस में एडीशनल डायरेक्टर जनरल विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो (ADG Vigilance and Anti- Corruption Bureau) के पद पर पदस्थ हैं। वे DGP संजय कुंडू (Sanjay Kundu) के 1 महीने अवकाश अवधि के दौरान DGP का प्रभार अतिरिक्त रूप से संभालेगी।
बता दें कि सतवंत हिमाचल की पहली IPS महिला अधिकारी है जिन्हें अपनी विशिष्ट सेवाओं के लिए इसी साल जनवरी में प्रेसिडेंट पुलिस मेडल अवार्ड से नवाजा गया है। यह भी बता दे कि सतवंत एकमात्र ऐसी महिला पुलिस IPS अफसर है जो नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स जैसे महत्वपूर्ण संगठनों में अपनी सेवाएं दे चुकी है। वे समय-समय पर महिलाओं से संबंधित कई मुद्दों पर अपनी आवाज उठा चुकी है। सतवंत शिमला के सुप्रसिद्ध सेंट बेडेस (St Bede’s College Shimla) कॉलेज की अलुमना है। वे हिमाचल प्रदेश की पहली महिला है जो जिले में एसपी रह चुकी हैं।