खरगोन में पुरी की तर्ज पर निकली भव्य रथ यात्रा, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

646

खरगोन में पुरी की तर्ज पर निकली भव्य रथ यात्रा, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: शहर से लगे राजपुरा स्थित श्रीराधा गोपीनाथ इस्कान मंदिर में रविवार की शाम पुरी की तर्ज पर भव्य रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा में श्रदालुओ का सैलाब उमडा। आस्था और श्रद्धा के साथ भगवान जगन्नाथ के जयकारो से अंचल गूंज उठा।

इस दौरान भगवान के रथ को खीचने के लिये श्रदालुओ की भीड उमडी। रथ यात्रा में खरगोन सहित आसपास के ग्रामीणो क्षेत्रो के हजारो श्रदालुओ शामिल हुए। इस दौरान हरे कृष्ण- हरे रामा..के कीर्तन के बीच श्रदालु जमकर नृत्य करते हुए झूमे।

9 दिवसीय जगन्नाथ उत्सव को लेकर पुरी की तर्ज पर खरगोन के राजपुरा मंदिर परिसर से रविवार को सुसज्जित रथ पर भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली गई। पहली बार भव्य धार्मिक आयोजन को लेकर भगवान जगन्नाथ जी, भाई बलभद्र जी और बहन सुभद्रा की तीन तीन फीट ऊॅची प्रतिमाएं जगन्नाथ पुरी भुवनेश्वर से बनाकर बुलाई गई थी। खास बात यह थी की भगवान की मूर्ति के लिये 10 फीट चौडा,16 फीट लंबा और 25 फीट का विशेष रथ बनाया गया था।