Vande Bharat ExpressTrains : PM मोदी पंहुचे भोपाल ,आज 11 बजे एक साथ 5 वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
Vande Bharat Express Trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भोपाल पंहुच गए हैं .वे आज (27 जून) मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। प्रदेश की राजधानी भोपाल में रानी कमलापति (हबीबगंज) रेलवे स्टेशन से सुबह 11 बजे एक साथ 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन 5 ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे उनमें रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Rani Kamalapati Jabalpur Vande Bharat Express), खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस (Khajuraho Bhopal Indore Vande Bharat Express), मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस (Goa Mumbai Vande Bharat Express), धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस (Dharwad Bengaluru Vande Bharat Express) और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (Hatia Patna Vande Bharat Express) शामिल हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, भोपाल से भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ..https://t.co/eZr1MnvdPj
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 27, 2023
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, भोपाल से भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ https://t.co/Dbl9ODfyxq
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 27, 2023
- रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी। इससे, भेड़ाघाट, पचमढ़ी, सतपुड़ा आदि पर्यटन स्थलों की ओर आवाजाही सुलभ होगी। यह ट्रेन इस मार्ग की मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग 30 मिनट तेज होगी।
- खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस मालवा क्षेत्र (इंदौर) और बुंदेलखंड क्षेत्र (खजुराहो) को मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी जिससे दोनों क्षेत्रों के संपर्क में सुधार होगा। इससे महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो, पन्ना जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को लाभ मिलेगा। यह ट्रेन इस मार्ग पर सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन की तुलना में लगभग 2.30 घंटे तेज होगी।
- मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी। यह दोनों स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान की सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग एक घंटे की यात्रा के समय को बचाने में मददगार होगी।
- धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहरों धारवाड़, हुबली और दावणगेरे को राज्य की राजधानी बेंगलुरु से जोड़ेगी। पीएमओ ने कहा कि इससे क्षेत्र में पर्यटकों, छात्रों, उद्योगपतियों आदि को बहुत लाभ होगा। यह ट्रेन इस मार्ग की मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग 30 मिनट अधिक गति से चलेगी।
- हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत होगी। पीएमओ ने कहा कि पटना और रांची के बीच संपर्क बढ़ाने वाली यह ट्रेन पर्यटकों, छात्रों और व्यवसाइयों के लिए वरदान साबित होगी। यह दोनों स्थानों को जोड़ने वाली, वर्तमान की सबसे तेज ट्रेन की तुलना में, यात्रा के लगभग एक घंटे और पच्चीस मिनट के समय को बचाने में मदद करेगी।