Weather Update: MP में आधी जुलाई तक रहेगा बारिश का माहौल

कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी मानसूनी बादलों के साथ हो रही बारिश

1167

Weather Update: MP में आधी जुलाई तक रहेगा बारिश का माहौल

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में अभी भी उत्तर और पूर्व से बादलों का समागम हो रहा है। अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है और यह सिलसिला 15 जुलाई तक चलने की संभावना है। आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्से बादलों से घिरे रहेंगे और आसमान से तेज बारिश होगी। संभावना है 29, 30 जून और 1 जुलाई के आसपास MP के कई हिस्सों में भारी से भारी वर्षा हो सकती है।

जून के महीने में पहली बार भारत में विचित्र संयोग चल रहा है जब पश्चिमी विक्षोभ के बादल उत्तर से दक्षिण की ओर उतर रहे हैं, जबकि पूर्व के मानसूनी बादल भी साथ में मिलजुल रहे हैं। यह क्रम और एक-दो दिन चल सकता है। इसके बाद पूर्वी मानसून के हावी होने की संभावना है।

पूर्वी मानसून के बादल मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, गोवा, तेलंगाना सहित आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल में बारिश का माहौल बना रहे हैं।