कमिश्नर का कुत्ता गायब, मचा हड़कंप, जानिए कैसे मिला कुत्ता
मेरठ: मेरठ की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे (Selva Kumari J) का कुत्ता उनके बंगले से गायब हो जाने से चौतरफा हड़कंप मच गया। बताया गया कि जिस समय यह कुत्ता गायब हुआ उस समय यह महिला IAS अधिकारी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नोएडा गई हुई थी । उनके स्टाफ ने जब उन्हें यह जानकारी दी तब उसके बाद हड़कंप मच गया।
कमिश्नर के आदेश पर पुलिस के साथ ही नगर निगम और प्रशासन का अमला कुत्ते की तलाश में जुट गया और घर-घर दरवाजा खटखटा कर कुत्ते की तलाशी ली गई। किसी तरह कुत्ता वापस तो मिला तब पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमिश्नर का कुत्ता 25 जून को अचानक गायब हो गया था बता दें कि मेरठ की कमिश्नर सेल्वाकुमारी जे और उनकी बेटी एनिमल लवर है। उनके घर पर साइबेरियन हस्की ब्रीड का कुत्ता है जो उनके बंगले पर पिछले 3 साल से रह रहा है।
सफेद काले रंग के कुत्ते से उनका और उनकी फैमिली को बहुत लगाव होना स्वाभाविक है। इसका नाम इको रखा गया था।
यह आईएएस महिला अधिकारी जब 25 जून को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नोएडा गई हुई थी उसी दौरान उनके सरकारी बंगले से यह कुत्ता अचानक गायब हो गया। बताया जा रहा है कि बंगले का गेट खुला हुआ रह गया था जिससे डागी बाहर निकल गया जिसे बंगले पर तैनात पुलिसकर्मियों और स्टाफ ने खोजने की कोशिश की, पर नहीं मिलने पर कमिश्नर को सूचित किया। पहले तो कमिश्नर ने अपने स्टाफ को जमकर फटकारा और फिर पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को फोन पर कुत्ते को ढूंढने की हिदायत दी।
खोजबीन करने के बाद भी कुत्ता मिला नहीं तो घर-घर में कुत्ते की फोटो दिखा कर उसकी तलाशी की गई। कोई पांच सौ घरों में इस तरह के फोटो दिखाए गए। इसी बीच पता चला कि कुत्ता कोई आदमी वापस बंगले पर छोड़ गया। कुछ लोगों का मानना है कि कुत्ता बंगले से ही बरामद कर लिया गया था जबकि कुछ लोगों का कहना है कि किसी व्यक्ति ने आकर कुत्ता वापस कर दिया जो कमिश्नर के कुत्ते की बात की चोरी की बात पता चलने पर उसने कुत्ता वापस कर दिया। लगभग 25 घंटे बाद आईएएस अधिकारी का कुत्ता मिलने पर प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अमले ने राहत की सांस ली।
बता दें कि सेल्वा कुमारी जे 2006 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं। वे करीब 1 साल से मेरठ की संभागीय आयुक्त हैं।
देखिए ट्वीट-
— Selvakumari Jayarajan (@jselvakumari) June 27, 2023
— Selvakumari Jayarajan (@jselvakumari) June 27, 2023