कृषि मंत्री पटेल से मिले विधायक मकवाना

नामली उपमंडी को स्वतंत्र मंडी घोषित करने की बात रखी

747

कृषि मंत्री पटेल से मिले विधायक मकवाना

Ratlam : रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाकात करते हुए उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित नामली उपमंडी को स्वतंत्र मंडी का दर्जा दिए जाने की मांग की।इस मामले में विधायक मकवाना का कहना था कि ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को उप मंडी को स्वतंत्र मंडी के रूप में परिवर्तित होने पर और अधिक सुविधाएं मिलेंगी।

विधायक मकवाना की इस मांग पर कृषि मंत्री पटेल द्वारा उन्हे आश्वस्त किया गया कि जल्दी इस मामले में उचित निर्णय लिया जाएगा।कृषि मंत्री से मिला आश्वासन को लेकर विधायक मकवाना द्वारा आभार व्यक्त किया।