Frequency of Special Trains Increased : इंदौर-कटरा समेत 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे WR ने बढ़ाए!
Indore : पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से 13 जोड़ी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेनों के फेरे विस्तारित किए हैं। अधिकांश ट्रेनों के फेरों को एक से दो महीने के लिए आगे बढ़ाया गया। इनमें इंदौर से चलने वाली श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा साप्ताहिक स्पेशल भी है। इस ट्रेन के दोनों तरफ के फेरों को दो महीने के लिए बढ़ाने का फैसला किया गया।
इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है :
(1) ट्रेन संख्या 09091 उधना-हिसार साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 28 जून तक संचालन के लिए अधिसूचित किया गया था, उसे अब 26 जुलाई तक बढ़ाया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09092 हिसार-उधना साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 29 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे 27 जुलाई तक बढ़ाया गया है।
(2) ट्रेन संख्या 09093 उधना-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 24 जून तक चलाया जाना था, उसे 26 अगस्त तक विस्तारित किया गया। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09094 भगत की कोठी-उधना साप्ताहिक स्पेशल को पहले 25 जून तक संचालित किया जाना तय किया गया था। उसे अब 27 अगस्त तक बढ़ाया गया।
(3) ट्रेन संख्या 09067 वलसाड-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 26 जून तक चलाया जाना तय किया था, उसे 31 जुलाई तक बढ़ाया गया। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09068 उदयपुर सिटी-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल को पहले 27 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे 1 अगस्त तक आगे बढ़ाया गया है।
(4) ट्रेन संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक स्पेशल को पहले 24 जून तक चलाया जाना था, उसे 1 जुलाई को एक अतिरिक्त फेरे के रूप में चलाया जाएगा। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 25 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 2 जुलाई को एक अतिरिक्त फेरे के रूप में चलाया जाएगा।
(5) ट्रेन संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट स्पेशल को पहले 1 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 सितंबर तक विस्तारित किया गया है। ट्रेन संख्या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल को पहले 29 जून तक चलाया जाना था, पर उसे 28 सितंबर तक बढ़ाया गया।
(6) ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल जिसे पहले 24 जून तक चलाया जाना था, उसे अब 1 जुलाई को एक अतिरिक्त फेरे के रूप में चलाया जाएगा। ट्रेन संख्या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल जिसे पहले 23 जून तक चलना था, उसे 30 जून को एक अतिरिक्त फेरे के रूप में चलाया जाएगा।
(7) ट्रेन संख्या 04126 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 27 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे 26 सितंबर तक विस्तारित किया गया। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04125 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 26 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 25 सितंबर तक विस्तारित किया गया है।
(8) ट्रेन संख्या 09117 सूरत-सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 30 जून तक चलाया जाना था। उसे 25 अगस्त तक बढ़ाया गया। ट्रेन संख्या 09118 सूबेदारगंज-सूरत साप्ताहिक स्पेशल को पहले 1 जुलाई तक सञ्चालन के लिए अधिसूचित किया गया था, उसे 26 अगस्त तक बढ़ाया गया है।
(9) ट्रेन संख्या 01906 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 27 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे 26 सितंबर तक बढ़ाया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 01905 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 26 जून तक चलाया जाना तय किया गया था उसे 25 सितंबर तक विस्तारित किया गया।
(10) ट्रेन संख्या 04166 अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 29 जून तक अधिसूचित किया था, उसे 28 सितंबर तक बढ़ा दिया गया। इसी तरह ट्रेन संख्या 04165 आगरा कैंट-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 28 जून तक अधिसूचित किया था, उसे 27 सितंबर तक विस्तारित किया गया है।
(11) ट्रेन संख्या 04168 अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 26 जून तक चलाया जाना था, उसे 25 सितंबर तक विस्तारित किया गया। ट्रेन संख्या 04167 आगरा कैंट-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को पहले 25 जून तक अधिसूचित किया गया था, अब 24 सितंबर तक बढ़ाया गया है।
(12) ट्रेन संख्या 09321 इंदौर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा साप्ताहिक स्पेशल को पहले 28 जून तक अधिसूचित किया था, उसे 30 अगस्त तक बढ़ा दिया गया। ट्रेन संख्या 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल को पहले 30 जून तक अधिसूचित किया था, उसे अब 1 सितंबर तक आगे बढ़ाया गया है।
(13) ट्रेन संख्या 09324 इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल को पहले 29 जून तक अधिसूचित किया था, उसे 31 अगस्त तक बढ़ाया गया है। ट्रेन संख्या 09323 पुणे-इंदौर स्पेशल जिसे पहले 30 जून तक अधिसूचित किया था, उसे 1 सितंबर तक विस्तारित किया गया है।