अपने ही घर में आग में झुलसने से अधिकारी की दर्दनाक मौत

662
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

अपने ही घर में आग में झुलसने से अधिकारी की दर्दनाक मौत

भोपाल: भोपाल के बागसेवनिया इलाके में कल कृषि यांत्रिकी विभाग के एक अधिकारी की आग में झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई।
बताया गया है कि बागसेवनिया स्थित कृषि यांत्रिकी विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर अनिल पोरवाल के पेबल कॉलोनी स्थित फेस वन बागसेवनिया स्थित आवास में अचानक आग लग गई। वे पहली मंजिल पर सामान को बचाने के लिए ऊपर गए। इसी बीच आग ने काफी जोर पकड़ लिया और जब तक वह सामान बचाकर नीचे आते तभी बीच में ही सीढ़ियों में आग की चपेट में आ गए। हालाकी पत्नी और बेटी ने उन्हें ऊपर जाने का बहुत मना किया था लेकिन वह माने नहीं।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला सामने आया है कि बिजली चली गई थी और अचानक बिजली आ जाने के बाद शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे आग लग गई। थाना प्रभारी ने बताया कि अनिल कृषि विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। अनिल रात में कुत्ते को घुमाने ले गए थे। इसी बीच घर में आग लग गई। जब वह घर में लौटे तो उन्होंने देखा की पहली मंजिल पर आग लगी हुई है,वे तत्काल पहली मंजिल की ओर दौड़े हालांकि उनकी बेटी और पत्नी ने उन्हें इसके लिए रोका था लेकिन वह माने नहीं और पहली मंजिल पर आग बुझाने चले गए। वही आग की लपटें और बढ़ गई और जब तक वे वापस लौटते सीढ़ियों में आग ने उनको चपेट में ले लिया। आग में बुरी तरह झुलस जाने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने की सूचना पड़ोसियों ने कंट्रोल रूम को दी। तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची ।
1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर कर्मियों पाया कि अनिल बुरी तरह झुलस गए थेएम
पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस की जांच में सामने आया कि कीमती सामान बचाने के चक्कर में अनिल पोरवाल ऊपर की ओर गए थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।