उज्जैन में 1 जुलाई को होगा मालवा पत्रकारिता उत्सव

शब्द की अस्मिता का अनुष्ठान में बदलती परिस्थितियों में पत्रकारिता विषय पर होगा मंथन

662

उज्जैन में 1 जुलाई को होगा मालवा पत्रकारिता उत्सव

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

उज्जैन: उज्जैन में प्रेस क्लब की अगुवाई में एक जुलाई शनिवार को मालवा पत्रकारिता उत्सव 2023 का आयोजन होने जा रहा है। इसमें देश के वरिष्ठ पत्रकार शब्दों की अस्मिता पर मंथन करेंगे।
प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल हाड़ा ने बताया कि बदलती परिस्थितियों में पत्रकारिता विषय पर उज्जैन प्रेस क्लब का मंथन एक जुलाई 2023 को मालवा पत्रकारिता उत्सव 2023 आयोजित होने जा रहा है। इसमें वरिष्ठ पत्रकार दो सत्रों में आयोजित होने वाले आयोजन के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करेंगे।

आयोजन की संपूर्ण जानकारी देते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल सिंह हाड़ा ने बताया कि शनिवार एक जुलाई को प्रोफेसर रामसखा गौतम सभागार, सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान भरतपुरी प्रशासनिक क्षेत्र उज्जैन पर दो सत्रो में मालवा पत्रकारिता उत्सव 2023 आयोजित किया जा रहा है। प्रातः कालीन सत्र का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे होगा।जिसमें वरिष्ठ पत्रकार नई दिल्ली से पंकज शर्मा, इंदौर से श्रवण गर्ग,भोपाल से ह्रदयेश दीक्षित मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। दो सत्रों में चलने वाले इस महती आयोजन में वर्तमान समय में बदलती परिस्थितियों में पत्रकारिता विषय पर मंथन किया जाएगा। आगंतुक पत्रकारों द्वाराइस बात पर विचार विमर्श किया जाएगा कि वर्तमान में समय में पत्रकारिता की दिशा एवं दशा कैसी होनी चाहिए एवं इसमें पत्रकारों की भूमिका कैसी होना चाहिए।

हाड़ा ने बताया कि प्रथम सत्र सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक जारी रहेगा। उसके बाद द्वितीय सत्र शाम 5:00 बजे से 7:30 बजे तक होगा, जिसमें नई दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार अशोक वानखेडे, सुमित अवस्थी, भोपाल से दीपक तिवारी, ग्वालियर से डॉ राकेश पाठक और स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल उज्जैन में आयोजित मालवा पत्रकारिता उत्सव में अपना व्यक्तव्य देंगे।