Weather Update: दक्षिण राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना,नए चक्रवात का उदय फिलीपींस के पास भारत की ओर बढ़ेगा

MP,UP और गुजरात में भी कई जगह हो सकती है भारी बारिश

671

Weather Update: दक्षिण राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना,नए चक्रवात का उदय फिलीपींस के पास भारत की ओर बढ़ेगा

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

भारत में बादलों का चक्र थोड़ा सा परिवर्तित हुआ है। बादल अब पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, यूपी,राजस्थान के रास्ते मध्य प्रदेश से गुजरात और महाराष्ट्र की ओर अग्रसर हो रहे हैं जबकि उत्तर से पूर्व की ओर जा रहे बादल, लंबा चक्र लेते हुए भारत के दक्षिण पूर्व की ओर वापस आ रहे हैं। इसलिए संभावना है आज दक्षिण के आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम प्रभावी रूप से छाया हुआ है। यहां से बादल सीधे मध्य प्रदेश से होकर गुजर रहे हैं जो राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र से होते हुए महासागर में प्रवेश कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश में आज भी कुछ जगह पर भारी वर्षा हो सकती है खासकर उत्तर पूर्व क्षेत्र में बादल पूरे प्रदेश में छाए हुए हैं और बारिश का दौर रोज की तरह हो सकता है।

एक नए चक्रवात का उदय फिलीपींस के पास में हुआ है वह अभी बाल्यकाल अवस्था में है और इसकी दिशा भारत की ओर ही है। इसके अगले 3 दिन में पूर्ण चक्रवात के रूप में बदलने की संभावना है।