Railway Board: नए सचिव की नियुक्ति, दो नए GM भी बनाए गए

1172

Railway Board: नए सचिव की नियुक्ति, दो नए GM भी बनाए गए

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने IRRS अधिकारी मिलिंद के देउसकर को रेलवे बोर्ड का नया सेक्रेटरी नियुक्त किया है। इसके अलावा अर्चना जोशी और अनिल कुमार मिश्रा को जनरल मैनेजर के रूप में नियुक्ति दी गई है।

अर्चना जोशी को साउथ ईस्टर्न रेलवे में येलाहांका रेल व्हील फैक्ट्री में जनरल मैनेजर बनाया गया है। इसी प्रकार अनिल कुमार मिश्रा को साउथ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता में जनरल मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है।