Drone Hovering Over PM’s Residence : प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ता दिखा, SPG और दिल्ली पुलिस सचेत!
New Delhi : आज सुबह साढ़े 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास इलाके में ड्रोन दिखाई दिए जाने की जानकारी मिलने के बाद सनसनी फैल गई। विशेष सुरक्षा बल (SPG) ने यह जानकारी दिल्ली पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की जांच शुरू कर दी गई। एसपीजी ने सुबह करीब 5:30 बजे दिल्ली पुलिस को इस बारे में सूचित किया।
प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन के मंडराने का बड़ा मामला सामने आया। नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन को उड़ान भरते देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई।
दिल्ली के अति संवेदनशील इलाके में आज सुबह ड्रोन से घुसपैठ की कोशिश की गई। सुरक्षा के लिहाज से यह गंभीर मामला है। आसमान में जिस जगह पर ड्रोन को उड़ान भरते देखा गया, वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आवास है। किसी व्यक्ति ने पीएम आवास के ऊपर ड्रोन को देखा तो इसकी सूचना पीएम की सुरक्षा में तैनात एसपीजी को दी। मामले की छानबीन की गई और यह सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई। बताया जाता है कि सुरक्षाबलों ने आसपास तलाशी अभियान भी शुरू किया, लेकिन अभी तक ड्रोन के बारे में पता नहीं चल सका।
इस बीच दिल्ली पुलिस की और से एक बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया कि पीएम आवास के समीप एक अज्ञात वस्तु उड़ने के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं पाई गई। ATS से भी संपर्क किया गया पर उन्हें भी पीएम आवास के समीप कोई वस्तु उड़ते हुए नहीं मिली। प्रधानमंत्री का आवास लोक कल्याण मार्ग पर स्थित है।