Lokayukt Trap: जनपद पंचायत CEO ₹10000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

1392
ACB Trap: BEO कार्यालय का बाबू 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
ACB Trap: BEO कार्यालय का बाबू 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Lokayukt Trap: जनपद पंचायत CEO ₹10000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Lokayukt Trap: जनपद पंचायत CEO ₹10000 की रिश्वत लेते गिरफ्तारभोपाल: लोकायुक्त पुलिस ने आज उमरिया जिले की जनपद पंचायत करकेली के CEO दिवाकर नारायण पटेल को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
पटेल ने यह रिश्वत की राशि आज सुबह अपने शासकीय आवास पर ली थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद CEO ने अपने ही जनपद के एक अधिकारी के जीपीएफ स्वीकृत करने के एवज में यह रिश्वत ली थी।

बताया गया है कि जनपद पंचायत करकेली में समन्वय अधिकारी के रूप में पदस्थ राम लखन साकेत ने रीवा लोकायुक्त एसपी को शिकायत की थी कि उन्हें क्रमोन्नति और जीपीएफ पार्ट फाइनल स्वीकृत करने की फाइल दिवाकर नारायण पटेल के सामने प्रस्तुत की है।

इसे स्वीकृत करने के एवज में उन्होंने ₹10000 की रिश्वत की मांग की है। लोकायुक्त पुलिस ने इस मामले में तस्दीक करवाने के बाद योजनाबद्ध तरीके से आज सुबह ट्रैप की कार्यवाही की। पटेल के आवास पर जैसे ही साकेत ने ₹10000 की राशि दी, वैसे ही उसे लोकायुक्त पुलिस ने पटेल को धर दबोचा।

डीएसपी परिहार आदि इस कार्यवाही में शामिल थे।
जनपद CEO के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।