रिश्वत लेने के आरोप निराधार: उप संचालक पशुपालन डॉ जैन

डॉ जैन ने मीडिया में प्रचारित भ्रामक समाचारों का किया खंडन

1317

रिश्वत लेने के आरोप निराधार: उप संचालक पशुपालन डॉ जैन

Ratlam : उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी रतलाम डॉ डीके जैन ने विगत दिनों रिश्वत मांगने के विडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में कहा कि इससे मेरी प्रतिष्ठा धुमिल हुई हैं। मेरे पर लगे आरोप निराधार है। मैं इसका खंडन करता हूं।

इसी संदर्भ में सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित दिशा की बैठक में विभिन्न मीडियाकर्मियों ने मुझसे बाइट मांगी और बाइट के दौरान दिए गए वक्तव्य में 2 लाख लेकर स्थानांतरण होने वाली बात को मेरे व्यक्तिगत कथन बनाकर गलत अर्थों से प्रसारित किया गया हैं। जबकि मीडिया में दिए गए बयान में,मैं अपनी बात ना कहकर शिकायतकर्ता श्री रवि भार्गव रिटायर्ड एवीएफओ द्वारा मुझसे तत्संबंध में कहे गए शब्दों को मात्र दोहरा रहा हूं।

मैं श्री भार्गव के कथन को इसलिए दोहरा रहा हूं क्योंकि श्री रवि भार्गव ने मुझ पर यह आरोप लगाया है कि मैंने रुपए 02 लाख देकर उनका ट्रांसफर अन्यत्र करवाया था।उनके द्वारा कहें गए शब्दों को दोहराने का यह आशय नहीं है कि रुपए देकर किसी का तबादला होता है।

मैंने अपने बयान में यह कहा हैं कि यदि मैं पैसे लेता या देता हूं तो मुझे ट्रैप करना चाहिए।वीडियो में मेरे द्वारा कही बात को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया।

डॉ जैन ने कहा कि यह शिकायत लगभग 6 वर्ष पुरानी होकर आपसी उधारी संव्यवहार से संबंधित होने के कारण दस्तावेजी आधार पर निरस्त हुई है।

मीडिया द्वारा लगाए गए गलत अर्थ और तदनुरूप जारी समाचार/खबरों का मैं खंडन करता हूं।मीडिया की इस त्रुटि पूर्ण कार्यवाही से मैं और मेरा संपूर्ण परिवार काफी आहत एवं परेशान हैं।

देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं डॉ जैन