अपने लक्ष्य को निर्धारित कर मंजिल पर पहुंच सकते हैं – डॉ लीला जोशी

श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास ने किया आयोजन

708

अपने लक्ष्य को निर्धारित कर मंजिल पर पहुंच सकते हैं – डॉ लीला जोशी

Ratlam : विद्यार्थी पढ़ाई का लक्ष्य बनाकर उस लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ते जाए तो मंजिल आसान होगी। एक समय की बात है हम फील्ड में हैल्थ चैकअप कर रहे थे उस दौरान मुझसे एक युवती रुबरु हुई, मैंने उससे कुछ सवाल किए तो वह कहने लगी कि मेम आपने यह सवाल आज से 10 वर्षों पहले मुझसे पूछा था कि पढ़ाई कर तुम क्या बनना चाहती हो, तो मैंने जवाब दिया था कि मैं शिक्षक बनना चाहती हूँ उसके बाद मैंने अपने लक्ष्य को लेकर कोशिशें की और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया, आज जिस स्कूल में आप आई हैं मैं इसी स्कूल में शिक्षक हूँ। इसलिए अपने लक्ष्य से भटकना नहीं है और माता-पिता और गुरुजनों का आदर और सम्मान करना सीखो। लक्ष्य और आशीर्वाद से मंजिल आसान होगी, यह बात वरिष्ठ समाजसेवी और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ लीला जोशी ने कही। वह श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।

WhatsApp Image 2023 07 03 at 20.15.28 1

प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में समाज के 50 से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रतीक चिन्ह और नकद राशि से पुरस्कृत किया गया तथा 80 से अधिक बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी मोहनलाल मिंडीया ने विशेष अतिथि तारा देवी सोनी तथा विशिष्ट अतिथि नवनीत सोनी थे।

यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में सर्वश्री राजकुमार बेवाल अध्यक्ष, जगदीश भामा, संजय अग्रोया, संजय सोलीवाल, राजेश भामा, मुकेश जलोतिया, सुरेश सोनी, मुकेश अग्रोया, संतोष सोनी, महेश सोनी, भूपेन्द्र मंडावरा, राजू अग्रोया, शैलेष जलोतिया, मोतीलाल मिंडिया, कैलाश भईडा, अखिलेश सहदेव, राजेन्द्र सनगट, तेजकरण सोलीवाल, रामेश्वर मिंडिया सहित बड़ी संख्या में समाजन, माताएं बहनें और विद्यार्थी मौजूद थे।

WhatsApp Image 2023 07 03 at 20.15.28 2

संचालन तथा आभार

कार्यक्रम का संचालन अरविन्द सोनी तथा आभार रमेश सोनी ने व्यक्त किया।